फिरोजपुर में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर; तड़प-तड़पकर तोड़ा दम
फिरोजपुर (Firozpur Accident News) में एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की मां की शिकायत पर ममदोट पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर जिले के थाना ममदोट पुलिस ने अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मारे गए युवक के मामले में मृतक की मां के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
थाना ममदोट के एएसआई सुखचैन सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता जोगिंद्र कौर पत्नी हुकम सिंह निवासी गांव हजारा सिंह वाला ने बताया कि वह जब अपने देवर के बेटे पवन सिंह शिंगारा के साथ गांव सदर के से अपने गांव हजारा सिंह वाला को जा रही थी, तो उसका बेटा कुलदीप सिंह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके आगे जा रहा था।
जब वह पुल नहर रहीमें से आगे पहुंचे तो उसके बेटे कुलदीप सिंह के मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की जांच कर रहे सुखचैन सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।