पंजाब: बाढ़ के चलते हुसैनीवाला बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी स्थगित, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला
फिरोजपुर के हुसैनीवाला बॉर्डर पर सतलुज नदी में आई बाढ़ के कारण रिट्रीट सेरेमनी को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। बीएसएफ अधिकारियों ने सुरक्षा और आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। हालातों के सामान्य होने पर सेरेमनी को फिर से शुरू किया जाएगा जिसकी सूचना समय पर दी जाएगी।

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। सतलुज दरिया में आई बाढ़ और सीमा क्षेत्र में बने हालातों को देखते हुए हुसैनीवालाबॉर्डर पर होने वाली रोजाना की रिट्रीट सेरेमनी को फिलहाल अगले कुछ दिनों के लिए अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा और आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
जैसे ही हालात सामान्य होंगे और पानी का स्तर नियंत्रित होगा, रिट्रीट सेरेमनी को फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
अधिकारियों ने कहा कि सेरेमनी की पुनः शुरुआत की तिथि के बारे में आम जनता को समय पर सूचित कर दिया जाएगा।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत स्रोतों से जारी जानकारी पर ही विश्वास करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।