पति ने घर से निकाला तो अनजान महिला ने दी शरण, चरवाई बकरियां और जंजीरों से बांधा; फिर 7 हजार में बेच दिया
फिरोजपुर में जालंधर की एक महिला को उसके पति ने बेघर कर दिया। इसके बाद उसे एक महिला ने बकरियां चराने के लिए रखा और रात को जंजीर से बांध दिया। बाद में उसे सात हजार रुपये में एक कंबाइन चालक को बेच दिया गया। किसी तरह बचकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। जिला जालंधर के एक गांव में रहने वाली महिला को उसके पति ने घर से निकाल दिया तो वह गांव में ही एक महिला के पास रहने लगी, जोकि उससे बकरियां चरवाती थी और रात को जंजीरों से बांध देती थी।
इसके बाद महिला ने पीड़िता को एक कंबाइन चालक को सात हजार रुपये में बेच दिया, जिसके चंगुल से छूट महिला ने किसी तरह से पुलिस को शिकायत दी। थाना कुलगढ़ी पुलिस ने पीड़िता के बयान पर महिला सहित दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मामले की जांच कर रही एसआइ गीता ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता रमनदीप कौर निवासी गांव चितेवाली जिला जालंधर ने बताया कि उसके पति विक्की ने किसी अन्य महिला के साथ विवाह करवा लिया था और उसे घर से निकाल दिया था।
उसकी एक 35 वर्षीय बेटी है, जिसे उसके पति ने अपने पास रख लिया था। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान वह गांव में परमजीत कौर पत्नी सुखविन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू के पास रहने लगी। परमजीत कौर ने बकरियां रखी हुई थी, जिसे वह वह उसे चराती थी।
परमजीत कौर रात के समय उसे संगल के साथ बांध देती थी। पीड़िता ने बताया कि गेहूं के सीजन में कप्तान सिंह निवासी नारायणगढ़ थाना तलवंडी भाई, जोकि तूड़ी वाली मशीन पर ड्राइवर है। उनके गांव में मशीन लेकर आया था और उसकी वहां उससे मुलाकात हुई।
इस दौरान आरोपित परमजीत कौर ने उसे सात हजार रुपये में कप्तान सिंह को बेच दिया और वह उसे अपने घर ले गया। वहां आरोपित कप्तान सिंह व उसकी पत्नी उससे घर का सारा काम करवाते थे। उसने किसी तरह आरोपितों के चंगुल से छूटकर पुलिस को शिकायत दी।
पीड़िता ने कहा कि परमजीत कौर ने उसे कप्तान सिंह को बेचकर उसके मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है। जांच अधिकारी गीता ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपित परमजीत कौर व कप्तान सिंह पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।