बीजेपी ने डेरा बाबा नानक हलके में तीन इंचार्ज किए नियुक्त, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
कलानौर में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक में हरमनप्रीत सिंह लाडी को हलका अध्यक्ष नियुक्त किया गया। रविकरण सिंह काहलों ने कहा कि भाजपा मेहनती कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देती है और देश के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया जिनसे जनता को लाभ हो रहा है।
संवाद सहयोगी, कलानौर। डेरा बाबा नानक हलके के अंतर्गत आते कलानौर ब्लाक के प्रमुख गांव नड़ावाली में भाजपा नेता रविकरण सिंह काहलों के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें भाजपा के अनिल वासुदेवा, भाजपा के जिला अध्यक्ष शिवबीर सिंह राजन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस मौके पर अजय वासुदेव पठानकोट, रविकरण सिंह काहलों , जिला अध्यक्ष शिवबीर सिंह राजन, बघेल सिंह बाहिया द्वारा हरमनप्रीत सिंह लाडी को कलानौर का हलका अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा बलजीत सिंह बाजवा नड़ावाली को हलका अध्यक्ष बख्शीवाल व पवन कुमार देहर को सर्कल प्रधान कोटली सूरत मल्ही नियुक्त किया गया।
इस मौके पर चुने गए हलका इंचार्ज हरमनप्रीत सिंह लाडी, बलजीत सिंह बाजवा व पवन कुमार देहर ने कहा कि भाजपा हाईकमान द्वारा उन्हें दी गई जिम्मेदारी को वे पूरी निष्ठा से निभाएंगे तथा भाजपा की मजबूती के लिए दिन-रात काम करेंगे। इस मौके पर हलका डेरा बाबा नानक के इंचार्ज रविकरण सिंह काहलों ने कहा कि भाजपा ने हमेशा मेहनती व ईमानदार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में देश तरक्की की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जहां भाजपा की सरकार है, वहां अमन-चैन है, जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में गैंगस्टर, नशा, भ्रष्टाचार आदि का बोलबाला है। रविकरण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दौरान डेरा बाबा नानक की सीमा पर श्री करतारपुर साहिब जी का कॉरिडोर खोला गया।
उन्होंने कहा कि भाजपा बिना किसी भेदभाव के शुरू की गई योजना का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए कैंप लगा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में 10 लाख रुपये जमा करवाने के अलावा किसानों को 10 लाख रुपये का चेक भी भेजा जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खातों में 2000 रुपये प्रतिमाह डालने के अलावा केंद्र की भाजपा सरकार बीमा योजना, फसलों पर एमएसपी, मुफ्त गैस सिलेंडर, कच्चे मकान, मुफ्त अनाज आदि सुविधाएं दे रही है।
इस मौके पर बलवंत सिंह अर्लीभन्न पूर्व सरपंच, जोगिंदर सिंह पूर्व सरपंच निज्जरपुर, प्रदीप बल्होत्रा, जतिंदर कालिया, राजेश कुमार, सोनू बावा, गुरविंदर सिंह बाजवा, सतपाल सिंह , संदीप अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, हीरा वर्मा, आशु वोहरा, जंगी मेहरा, सुखजिंदर सिंह, तरसेम अबरोल, हरमन सिंह आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।