अमृतसर में माथा टेककर लौट परिवार की कार ट्रक से टकराई, महिला की मौत; तीन घायल
अमृतसर से लौट रहे जम्मू के एक परिवार की कार बटाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में यश नवप्रीत कौर नामक एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, बटाला। श्री दरबार साहिब अमृतसर में माथा टेककर लौट रहे जम्मू निवासी परिवार की कार गुरदासपुर रोड पर शुगर मिल बटाला के पास ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए बटाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक महिला की पहचान यश नवप्रीत कौर (24) पत्नी हरप्रीत सिंह निवासी नौशहिरा (राजौरी), जम्मू के रूप में हुई है। इस हादसे में मृतका के पति हरप्रीत सिंह, जगमोहन सिंह, समरप्रीत सिंह सभी निवासी नौशहरा जम्मू घायल हो गए हैं।
समरप्रीत सिंह की हालत गंभीर होने के कारण उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।