रवि कुमार, गुरदासपुर। दीवाली के त्योहार में अब बस चंद दिन शेष हैं। रोशनी का यह ऐसा पर्व है, जिसके लिए बच्चे से लेकर बड़े तक उत्साहित रहते हैं। बच्चों की बात करें तो, उन्हें दीवाली पर पटाखे फोड़ने का साल भर से इंतजार रहता है, लेकिन इस बार पटाखों और आतिशबाजी के दाम आम लोगों के होश उड़ाने वाले हैं।
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार पटाखे बहुत ज्यादा महंगे बिक रहे हैं। खुशियां मनाने के लिए लोगों को अधिक जेबें ढीली करनी पड़ रही है।
इन पटाखों की इतनी बढ़ी कीमत
2020 पटाखे कीमतफुलझड़ी 20 रुपए (दस पीस)चरखड़ी- 30 रुपए (दस पीस)अनार 30 रुपए (दस पीस)रस्सी बम 25 रुपए (दस पीस)
2021
रॉकेट 90 रुपए (दस पीस)अनारकली 40 रुपए (दस पीस)फुलझड़ी 30 रुपए (दस पीस)चरखड़ी- 40 रुपए (दस पीस)
अनार 50 रुपए (दस पीस)रस्सी बम 35 रुपए (दस पीस)
2022
रॉकेट 120 रुपए (दस पीस)अनारकली 60 रुपए (दस पीस)फुलझड़ी 40 रुपए (दस पीस)चरखड़ी- 50 रुपए (दस पीस)अनार 60 रुपए (दस पीस)रस्सी बम 45 रुपए (दस पीस)
2023
रॉकेट 170 रुपए (दस पीस)अनारकली 80 रुपए (दस पीस)फुलझड़ी 60 रुपए (दस पीस)चरखड़ी- 70 रुपए (दस पीस)
अनार 70 रुपए (दस पीस)रस्सी बम 60 रुपए (दस पीस)
2024
रॉकेट 250 रुपए (दस पीस)अनारकली 120 रुपए (दस पीस)फुलझड़ी 90 रुपए (दस पीस)चरखड़ी- 80 रुपए (दस पीस)अनार 150 रुपए (दस पीस)रस्सी बम 90 रुपए (दस पीस)
सबसे अधिक इन पटाखों की बिक्री (प्रतिशत में)
रॉकेट-14अनारकली-15फुलझड़ी- 19चरखड़ी 12अनार 14
रस्सी बम 13शूटर-15
पिछले पांच सालों में इलेक्ट्रिक लड़ियों की बढ़ी कीमत
2020- 30 रुपए2021- 35 रुपए2022- 50 रुपए2023- 70 रुपए2024- 80 रुपएयह भी पढ़ें- Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन करेंगे पंजाब के किसान, इस दिन होंगे रवाना; जानें क्या है उनकी मांगें
पिछले पांच सालों में मोमबत्तियों की बढ़ी कीमत
2020 20 रुपए
2021 22 रुपए2022 25 रुपए2023 30 रुपए2024 35 रुपए
पिछले पांच सालों में सजावटी लड़ियों की बढ़ी कीमत
2020 50 रुपए2021 70 रुपए2022 80 रुपए2023 100 रुपए2024 120 रुपए
पिछले पांच सालों में गिफ्ट पैक की बढ़ी कीमत
2020 100 रुपए2021 120 रुपए2022 145 रुपए2023 160 रुपए2024 185 रुपए
पिछले पांच सालों में मिठाइयों की बढ़ी कीमत
2020मिठाई कीमतबर्फी 350लड्डू 80गुलाब जामुन 100रसगुल्ला 100पतीसा 250
2021मिठाई कीमतबर्फी 400लड्डू 100गुलाब जामुन 120रसगुल्ला 110पतीसा 280
2022मिठाई कीमतबर्फी 400
लड्डू 110गुलाब जामुन 130रसगुल्ला 120पतीसा 300
2023मिठाई कीमतबर्फी 450लड्डू 120गुलाबजामुन 130रसगुल्ला 130पतीसा 350
2024मिठाई कीमतबर्फी 500लड्डू 140गुलाब जामुन 170रसगुल्ला 150पतीसा 400
यह भी पढ़ें- बीबी जागीर या हरजिंदर सिंह धामी? कौन बनेगा SGPC का अगला प्रधान; कभी बादल परिवार का रहता था दबदबा