गुरदासपुर में दहेज उत्पीड़न का मामला, आरोपी पति और ससुर पर केस दर्ज
बटाला में थाना श्री हरगोबिंदपुर साहिब की पुलिस ने एक विवाहिता की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। मनदीप कौर नामक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शादी के बाद उसके पति सिमरनप्रीत सिंह और ससुर अविन्द्रजीत सिंह उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

संवाद सहयोगी, बटाला। थाना श्री हरगोबिंदपुर साहिब की पुलिस ने एक विवाहिता की शिकायत की जांच के बाद दहेज की मांग को लेकर तंग करने के आरोप में विवाहिता के पति व ससुर पर मामला दर्ज किया है।
एएसआई सरवन सिंह ने बताया कि मनदीप कौर वासी भेंट ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी शादी सिमरनप्रीत सिंह वासी श्री हरगोबिंदपुर साहिब के साथ हुई थी।
शादी के समय उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन उसका पति व ससुर उसे और दहेज लाने की मांग को लेकर तंग करने लग पड़े।
शिकायत की जांच एक डीएसपी रैंक के अधिकारी द्वारा करने के बाद एसएसपी के आदेशों पर थाना श्री हरगोबिंदपुर साहिब में पति सिमरनप्रीत सिंह तथा ससुर अविन्द्रजीत सिंह वासी श्री हरगोबिंदपुर साहिब के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।