गुरदासपुर में वन विभाग के कीमती पेड़ हो रहे चोरी, अधिकारियों ने साधी चुप्पी
गुरदासपुर के काहनूवान ब्लॉक में वन विभाग के पेड़ों की चोरी लगातार जारी है। लकड़ी चोरों का गिरोह सड़कों और नहरों के किनारे लगे पेड़ों को काट रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह सब हो रहा है। शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। डीएफओ अटल महाजन ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

संवाद सूत्र, काहनूवान (गुरदासपुर)। ब्लॉक काहनूवान में वन विभाग के पेड़ों की चोरी का सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन विभाग को इसकी कोई परवाह नहीं है। जानकारी के अनुसार काहनूवान ब्लॉक में लकड़ी चोरों का एक गिरोह लगातार वन विभाग के पेड़ चोरी कर रहा है।
सड़कों और नहरों के किनारों से टाहली, कीकर और अन्य पेड़ों की कटाई हो रही है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि चक्क शरीफ से तुगलवाल जाने वाली सड़क पर जगह-जगह कीमती कीकर के पेड़ काटे जा रहे हैं। इस पूरी सड़क के आसपास बड़े पैमाने पर वन विभाग के पेड़ लगे हुए हैं।
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि वन विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से दोपहर के समय सड़कों के किनारे से पेड़ काटे जा रहे हैं और उन्हें दिनदहाड़े ट्रालियों पर लादकर बेचा जा रहा है। इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
क्षेत्रवासियों के अनुसार, पेड़ों को पहले बड़ी पोकलेन मशीन से धक्का देकर तोड़ा जाता है और फिर इलेक्ट्रिक आरी से मिनटों में काटकर पेड़ों को मौके से साफ करके ले जाया जाता है।
इस संबंध में जब वन विभाग के डीएफओ अटल महाजन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विभाग किसी भी तरह की कटाई नहीं कर रहा है और अगर कोई वन विभाग के पेड़ों को काट रहा है, तो वह इसकी जांच करेंगे और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।