मां की बीमारी ने बेटे को बना दिया चोर! मोबाइल की दुकान में किया था सेंधमारी, पुलिस ने दबोचा
धारीवाल पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मोबाइल दुकान में सेंध लगाकर चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ से चोर की पहचान हुई। 20 वर्षीय चोर ने मां की बीमारी के इलाज के लिए चोरी करने की बात कही। पुलिस ने 27 मोबाइल और एक स्पीकर बरामद किया है। दुकान मालिक ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी।

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर। धारीवाल थाने की पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही मोबाइल की दुकान की दीवार में सेंधमरी करके मोबाइल और असेसरी चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है। चोर की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों द्वारा की गई पूछताछ के बाद हुई है।
हालांकि 20 वर्षीय नौजवान चोर की यह पहली चोरी है। पुलिस के अनुसार चोर ने बताया है कि उसने पहली बार अपनी मां की बीमारी का इलाज कराने के लिए यह चोरी की है। पुलिस ने चोरी के 27 मोबाइल और एक स्पीकर भी चोर से बरामद किया है। जबकि शेष सामान के बारे में पूछताछ जारी है।
डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि दुकान मालिक गौरव लूथरा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी मोबाइल रिपेयर की दुकान धारीवाल नहर किनारे पर है। वीरवार सुबह जब वह दुकान पर आया तो उसने देखा कि दुकान में चोरी हो चुकी है।
रिपेयर करने के लिए आए महंगे मोबाइल और मोबाइल असेसरी के साथ अन्य कीमती सामान और औजार चोरी हो चुके थे। चोर ने दुकान में कैमरे तोड़ने के भी कोशिश की, मगर उसकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई थी। जिसकी शिकायत उसने धारीवाल पुलिस को की।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से चोर के बारे में पूछताछ के आधार पर चोर की पहचान की गई। जिसकी पहचान विजय निवासी लुधियाना मोहल्ला धारीवाल के रुप में हुई। जिसको 24 घंटे के भीतर ही 27 मोबाइल और एक स्पीकर सहित काबू किया गया। उसके खिलाफ चोरी का पहला कोई मामला दर्ज नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।