Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurdaspur Crime: अवैध शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 01:41 PM (IST)

    गुरदासपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। कलानौर में 52500 एमएल और बहरामपुर में 7500 एमएल अवैध शराब बरामद की गई। वहीं पुराना शाला में एक मोटरसाइकिल सवार 60000 एमएल शराब छोड़कर भाग गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

    Hero Image
    अवैध शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। जिला पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। थाना कलानौर की एएसआइ हरप्रीत कौर ने सूचना के आधार पर आरोपित लवीना निवासी उप्पल के घर छापा मारकर उसे 52500 एमएल अवैध शराब के साथ पकड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं थाना पुराना शाला के एएसआइ मनजीत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ भैणी मीलमां के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान एक युवक को मोटरसाइकिल पर आते देखा गया। पुलिस पार्टी को देखकर आरोपित मोटरसाइकिल छोड़ खेतों में भाग निकला। बाइक के साथ बंधा केन चेक करने पर 60 हजार एमएल अवैध शराब बरामद हुई।

    वहीं थाना बहरामपुर के एएसआइ जागीर चंद पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। इस बीच सूचना के आधार पर आरोपित वीना निवासी झबकरा के घर छापा मारकर उसे 7500 एमएल अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। सभी आरोपितों को आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner