बटाला में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
बटाला के थाना सिविल लाइन पुलिस ने मलावे दी कोठी इलाके में गोली चलाने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार हरपाल सिंह नामक व्यक्ति ने राजविंदर कौर के घर झगड़े के बाद बाहर हवाई फायर किए जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो खाली कारतूस बरामद किए हैं।

संवाद सहयोगी, बटाला। थाना सिविल लाइन बटाला की पुलिस ने मलावे दी कोठी क्षेत्र में तीन सितंबर देर रात गोली चलाने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। एएसआई बलजिंद्र सिंह ने बताया कि तीन सितंबर रात करीब साढ़े दस बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मलावे दी कोठी क्षेत्र में किसी व्यक्ति ने गोली चलाई है।
इस संबंधी एसएचओ सहित पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची जहां क्षेत्र के काफी लोग मौजूद थे, जिनसे घटना का जायजा लिया। एएसआई ने बताया कि राजविन्द्र कौर उर्फ प्रीती पुत्री कुलवंत सिंह निवासी मलावे दी कोठी के घर उसका जानकार हरपाल सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी दाऊके थाना घरिंडा जिला अमृतसर आया था कि उनमें किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और वह घर से बाहर गली में हवाई फायर करने लग पड़ा।
एएसआई ने कहा कि हवाई फायर करके उक्त हरपाल सिंह ने क्षेत्र में दहशत फैलाई है जिसके चलते उसपर मामला दर्ज करके दो खोल बरामद कर लिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।