गुरदासपुर में बाढ़-बारिश ने छीने घर-आंगन, सड़कों पर टेंट लगाकर रहने को मजबूर हुए लोग
श्रीहरगोबिंदपुर साहिब में लगातार बारिश के कारण ब्यास दरिया में जल स्तर बढ़ गया है जिससे आस-पास के गांवों के 40-50 परिवार बेघर हो गए हैं। ये परिवार टांडा होशियारपुर सड़क पर टेंट लगाकर रहने को मजबूर हैं। पहले भी दरिया में जल स्तर बढ़ने से खेतों और घरों में पानी घुस गया था।

संवाद सूत्र, श्रीहरगोबिंदपुर साहिब। पहाड़ी औऱ मैदानी इलाकों पिछले कई घंटों से हो रही मानसून के चलते श्रीहरगोबिंदपुर साहिब बयास दरिया में पानी का स्तर बढ़ गया है।
हालांकि पानी का स्तर दरिया से बाहर नहीं आ रहा है। लेकिन जिस तरह से बारिश हो रही है, उससे लोग डरे हुए है।
काबिलेजिक्र है कि पिछले दिनों ब्यास दरिया में जलस्तर बढ़ने से पानी खेतो में घुस गया था। जबकि यह पानी आगे लोगों के घरों तक पहुंच गया था।
जिसके चलते ब्लाक श्रीहरगोबिंदपुर साहिब के साथ लगते गांव रड़ा, फत्ता, कुल्ला, गंदूवाल और माड़ी पन्नवां के 40 से 50 परिवार घर बार छोड़कर श्रीहरगोबिंदपुर साहिब में टांडा होशियारपुर सड़क पर टैंट लगाकर अपने छोटे-छोटे बच्चों और पशुओं के साथ बारिश में दिन रात व्यतीत करने के लिए मजबूर है।
गौरतलब है कि दरिया में पानी का स्तर कम हो गया था, लेकिन सोमवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते फिर से दरिया में पानी का स्तर बढ़ा है।
मगर पानी अपनी हद में बह रहा है, लेकिन लोगों में इसी बात का भय बना हुआ है, कहीं फिर से पानी ओवरफ्लो न हो जाए। जिसके डर से वह सड़कों पर दिन रात काट रहे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।