गुरदासपुर में बारिश ने उजाड़े कई लोगों के आशियाने, इस गांव में अचानक गिरी 7 घरों की छतें
गुरदासपुर के काहनूवान ब्लॉक में लगातार बारिश के कारण जागोवाल बांगर गांव में सात परिवारों के घरों की छतें गिर गईं। सरपंच तरनजीत कौर ने बताया कि इंदिरा आवास योजना के तहत मरम्मत के लिए सरकार से कई बार अनुरोध किया गया लेकिन कोई अनुदान नहीं मिला। प्रभावित परिवार दूसरों के घरों में रहने को मजबूर हैं और सरकार से तत्काल सहायता की मांग कर रहे हैं।

संवाद सूत्र, काहनूवान (गुरदासपुर)। लगातार बारिश के कारण काहनूवान ब्लॉक के अंतर्गत जागोवाल बांगर गांव में सात परिवारों के घरों की छतें गिर गईं। जागोवाल बांगर गांव की सरपंच तरनजीत कौर ने कहा कि इंदिरा आवास योजना के तहत प्रभावित परिवारों के घरों की मरम्मत के लिए उन्होंने कई बार पंजाब सरकार को लिखा है, लेकिन पंजाब सरकार ने इन गरीब परिवारों के घरों को पक्का बनाने के लिए कोई अनुदान जारी नहीं किया है।
इस कारण सविंदर सिंह पुत्र आला सिंह, दिलबाग सिंह पुत्र आला सिंह, बलबीर सिंह, करतार सिंह पुत्र बलविंदर सिंह, नाजर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह, सरबजीत कौर पत्नी बलवंत सिंह के घरों की छत्त गिर गई।
जबकि जसपाल पुत्र मुखतार सिंह, परमजीत कौर पत्नी रवि मसीह, जसबीर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह, परमजीत कौर पुत्र महंगा सिंह, मलकीत कौर पत्नी किरपाल सिंह, बलविंदर कौर पत्नी सरवन सिंह की घरों की दीवारें गिर गई।
परिवार छत्त ध्वस्त हो जाने से गांव के अन्य लोगों के घर में रहने के लिए मजबूर हो रहे है। प्रभावित परिवारों ने कहा कि छत गिरने से उनके कमरों के अंदर सामान क्षतिग्रस्त हो गया।
हालांकि, छत गिरने के समय परिवार का कोई भी सदस्य कमरों के अंदर मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। गांव की सरपंच तरनजीत कौर और प्रभावित परिवारों ने मांग की कि पंजाब सरकार इन परिवारों को अपने घरों को पक्का करने के लिए तुरंत अनुदान जारी करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।