होशियारपुर में ऑफिस में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी, अस्पताल में चल रहा इलाज
टांडा में वीरवार को एक प्रॉपर्टी डीलर संदीप सैनी पर अज्ञात हमलावरों ने ऑफिस में घुसकर गोली चलाई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से उन्हें होशियारपुर रेफर कर दिया गया। हमलावरों की संख्या तीन बताई जा रही है जो घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ (होशियारपुर)। टांडा में वीरवार सुबह करीब 11 बजे प्रॉपर्टी डीलर को उसके ऑफिस में घुसकर अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। हमले में प्रॉपर्टी डीलर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के दुकानदारों ने उसे टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, गंभीर हालत में उन्हें होशियारपुर रेफर कर दिया।
घायल की पहचान संदीप सैनी पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी उड़मुड़ के रूप में हुई है। संदीप सैनी अपने ऑफिस में अकेले बैठे थे तभी हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमलावर, जिनकी संख्या तीन बताई जा रही है, घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, संदीप सैनी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) टांडा की मुख्य शाखा के पास अपने ऑफिस में मौजूद थे, तभी एक व्यक्ति जिसने अपना चेहरा ढका हुआ था, आया और कुछ पूछने लगा। इसी दौरान उसका एक अन्य साथी, जिसने चेहरा ढका हुआ था, ऑफिस में घुसा और पिस्तौल निकालकर संदीप सैनी को गोली मार दी, जो उसके हाथ से होते हुए पेट में जा लगी।
इस हमले में संदीप सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए और अब जालंधर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर टांडा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हमले के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।