Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होशियारपुर: बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ी राहत, पौंग बांध में गिरा जलस्तर

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 06:01 PM (IST)

    पंजाब के निचले इलाकों में बाढ़ से जूझ रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। पौंग बांध में पानी की आवक घटने से जलस्तर कम हो रहा है। प्रबंधन ने स्पिलवे से कम पानी छोड़ने के आदेश दिए हैं जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुधार की उम्मीद है। जलस्तर घटने से व्यास नदी के किनारे बसे गाँवों और शहरों को राहत मिलेगी।

    Hero Image
    पौंग डैम में पानी की आवक कम होने से राहत (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, तलवाड़ा। पंजाब के निचले इलाके के लोग जो बाढ़ के पानी से जूझ रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। पौंग बांध में पानी की आवक और निकासी दोनों में ही भारी कमी आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वही पौंग बांध प्रबंधन को प्रति दिन करीब 10 हजार क्यूसिक पानी स्पिलवे से कम छोड़े जाने के आदेश जारी किए गए है। इसके साथ ही पौंग बांध का जलस्तर भी धीरे-धीरे नीचे आने लगा है। जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति में व्यापक सुधार की होने की उम्मीद जगने लगी है।

    पिछले कुछ दिनों से पौंग बांध के कैचमेंट क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश और ऊपरी पड़सी राज्य हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बादल फटने की हो रही घटनाओ के घटित होने के कारण पौंग बांध झील में पानी की आवक तेज होने के कारण पौंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया था।

    इस वजह से अतिरिक्त पानी को बीबीएमबी प्रबंधन के द्वारा नियंत्रित रूप से छोड़ा जा रहा था।जिससे निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई थी। पौंग बांध प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में यदि पौंग बांध झील के कैचमेंट क्षेत्रो मे मौसम सामान्य रहता है।

    झील में पानी की आवक घटती है तो जलस्तर में और भी कमी आएगी। इससे व्यास नदी के निचले हिस्सों में पानी का दबाव कम होगा और बाढ़ से प्रभावित गांवों और शहरों को राहत मिलेगी। यह कदम पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों जैसे कि गुरदासपुर,अमृतसर के तरनतारन और होशियारपुर के लिए भी एक बहुत ही बड़ी राहत भरी खबर है।