होशियारपुर में दोस्त देता था वीडियो वायरल करने की धमकी, परेशान शख्स ने नहर में छलांग लगाकर दी जान
तलवाड़ा में एक व्यक्ति ने वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान होकर नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के दोस्त दिनेश कुमार पर वीडियो वायरल करने और डराने-धमकाने का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी किरण शर्मा ने पुलिस को बयान दिया है।

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा (होशियारपुर)। दोस्त ने वीडियो वायरल करने व डराने-धमकाने से परेशान होकर एक व्यक्ति ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपित के विरुद्ध थाना हाजीपुर की पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी हरप्रेम सिंह ने बताया कि किरण शर्मा पत्नी पवन कुमार शर्मा उर्फ मिंटा निवासी गांव नंगल बिहालां ने बताया कि उसके पति हलवाई का काम करते था, जिनकी दिनेश कुमार उर्फ काका निवासी गांव नंगल बिहालां से दोस्ती थी।
दोनों काफी समय से साथ एक साथ ही रहते थे। उसका पति पवन शर्मा पिछले कुछ समय से परेशान रह रहे थे, जब उसने उनकी परेशानी का कारण पूछा, तो उन्होंने बताया कि दिनेश उनका वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है।
इसी बात को लेकर उसे डराता-धमकाता भी है। वीडियो वायरल और डराने-धमकाने से परेशान होकर पवन ने मुकेरियां हाइडल चैनल की नहर में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।