Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होशियारपुर में दोस्त देता था वीडियो वायरल करने की धमकी, परेशान शख्स ने नहर में छलांग लगाकर दी जान

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 09:57 AM (IST)

    तलवाड़ा में एक व्यक्ति ने वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान होकर नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के दोस्त दिनेश कुमार पर वीडियो वायरल करने और डराने-धमकाने का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी किरण शर्मा ने पुलिस को बयान दिया है।

    Hero Image
    दोस्त देता था वीडियो वायरल करने की धमकी, व्यक्ति ने की आत्महत्या।

    संवाद सहयोगी, तलवाड़ा (होशियारपुर)। दोस्त ने वीडियो वायरल करने व डराने-धमकाने से परेशान होकर एक व्यक्ति ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपित के विरुद्ध थाना हाजीपुर की पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रभारी हरप्रेम सिंह ने बताया कि किरण शर्मा पत्नी पवन कुमार शर्मा उर्फ मिंटा निवासी गांव नंगल बिहालां ने बताया कि उसके पति हलवाई का काम करते था, जिनकी दिनेश कुमार उर्फ काका निवासी गांव नंगल बिहालां से दोस्ती थी।

    दोनों काफी समय से साथ एक साथ ही रहते थे। उसका पति पवन शर्मा पिछले कुछ समय से परेशान रह रहे थे, जब उसने उनकी परेशानी का कारण पूछा, तो उन्होंने बताया कि दिनेश उनका वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है।

    इसी बात को लेकर उसे डराता-धमकाता भी है। वीडियो वायरल और डराने-धमकाने से परेशान होकर पवन ने मुकेरियां हाइडल चैनल की नहर में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।