जालंधर में गर्लफ्रेंड से नोकझोंक के बाद युवक ने जमकर किया नशा, ओवरडोज की वजह से हुई मौत
जालंधर के गुज्जा पीर रोड पर नशे से एक युवक की मौत हो गई। गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद उसने घर में ही नशे की खुराक ली। मृतक तरुण कुमार पीवीसी का काम करता था। परिवार ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और बिसरा रिपोर्ट का इंतजार है।

संवाद सहयोगी, जालंधर। गुज्जा पीर रोड में नशे से युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गर्लफ्रेंड से नोकझोंक के बाद उसने अपने घर में ही नशे की डोज ली, जिससे उसकी मौत हुई। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। मृतक की पहचान गुज्जा पीर रोड के रहने वाले 27 वर्षीय तरुण कुमार के रूप में हुई है।
थाना आठ की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है और पीड़ित परिवार के बयानों पर 174 की कार्रवाई की है। तरुण पीवीसी का काम करता था। दोस्तों के अनुसार कुछ दिन पहले तरुण की गर्लफ्रेंड से किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई थी।
वह पिछले दो-तीन दिन से परिवार से ज्यादा बात नहीं कर रहा था। वह वीरवार शाम अपने कमरे में गया, जहां उसने अंदर से कमरा बंद करके नशा ले लिया। परिवार ने दरवाजा खटखटाया तो उससे दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद परिवार कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा खोला तो वह कमरे अंदर बेसुध पड़ा हुआ था।
परिवार ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नशे के कारण मौत होने की सूचना सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने थाना आठ की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना आठ की पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
एएसआई जगदीश लाल ने बताया कि तरुण वीरवार शाम शराब पीने के बाद सो गया, जिसके बाद अचानक उसने सांस लेना बंद कर दिया। उन्होंने बिसरा जांच के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।