अमृतसर में टेलर ने खुद को मार की आत्महत्या, काफी दिनों से मानसिक रूप से था परेशान
हरपाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा संदीप सिंह पेशे से दर्जी था। वह पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था। परिवार के सदस्यों ने कई बार संदीप सिंह से उसकी परेशानी का कारण पूछा लेकिन वह हर बार चुप हो जाता था।

जागरण संवाददाता, छेहरटा (अमृतसर)। छेहरटा थाने के वडाली गुरु में रहने वाले संदीप सिंह (22) ने शनिवार देर रात खुद को गोली मार ली। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई घटना के कारण का अभी तक पता नहीं लग सका है। उधर, इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्हें संदीप के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
हरपाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा संदीप पेशे से दर्जी था। वह पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था। परिवार के सदस्यों ने कई बार संदीप सिंह से उसकी परेशानी का कारण पूछा, लेकिन वह हर बार चुप हो जाता था। शनिवार की देर रात संदीप खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया था। एकाएक कमरे के अंदर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। परिवार के सदस्य गोली की आवाज सुनकर कमरे की ओर दौड़े तो वहां संदीप खून से लथपथ नीचे पड़ा था और तड़प रहा था। परिवार ने किसी तरह पड़ोसियों की सहायता से उसे पास के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।