दोआबा कालेज में श्री गुरु तेग बहादुर जी-एक एजुकेशनिस्ट पर करवाया वेबिनार
दोआबा कालेज के शिक्षा विभाग ने गुरु तेग बहादुर जी- एक एजुकेशनिस्ट पर वेबिनार करवाया। इसमें गुरु नानक खालसा कालेज डोलीकलां के डा. राकेश बावा ने कहा कि साक्षर और शिक्षित व्यक्ति के बीच में यह अंतर होता है कि साक्षर व्यक्ति पढ़कर ऊंचा स्थान प्राप्त कर सकता है जबकि शिक्षित व्यक्ति ज्ञान को आत्मसात करके समाज को नई दिशा प्रदान कर सकता है।

जासं, जालंधर : दोआबा कालेज के शिक्षा विभाग ने गुरु तेग बहादुर जी- एक एजुकेशनिस्ट पर वेबिनार करवाया। इसमें गुरु नानक खालसा कालेज डोलीकलां के डा. राकेश बावा ने कहा कि साक्षर और शिक्षित व्यक्ति के बीच में यह अंतर होता है कि साक्षर व्यक्ति पढ़कर ऊंचा स्थान प्राप्त कर सकता है, जबकि शिक्षित व्यक्ति ज्ञान को आत्मसात करके समाज को नई दिशा प्रदान कर सकता है।
श्री गुरु तेग बहादुर महाराज ने जनसाधारण को सदा सच बोलो, परोपकार करो, अच्छे मनुष्य बनो और पांच विकारों से हमेशा दूर रहने का उपदेश दिया। प्रिसिपल डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि पंजाब गुरुओं की धरती मानी जाती है और श्री गुरु तेग बहादुर महाराज का मानवता की रक्षा के लिए दिया गया बलिदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने अपने जीवन के मूल्यों से समझौता नहीं किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।