बठिंडा में डीजे बंद करवाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, हवाई फायरिंग करके फैलाई दहशत
बठिंडा पुलिस ने मारपीट के तीन मामलों में दो पक्षों समेत 10 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एक मामला डीजे बंद करवाने को लेकर व दूसरा पुराना झगड़ा था। एक अन्य मामले में अज्ञात लोगों ने एक मोटरसाइकिल चालक को पीटा।

जासं, बठिंडा। पुलिस ने मारपीट के विभिन्न तीन मामलों में दो पक्षों समेत 10 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एक मामले में झगड़े की वजह डीजे बंद करवाने को लेकर है, जबकि दूसरे मामले में पुराना झगड़ा है। इसके अलावा एक अन्य मामले में अज्ञात लोगों ने बेवजह एक मोटरसाइकिल चालक की पिटाई कर दी। सभी मामलों में संबंधित थानों की पुलिस ने पीड़ित लोगों के बयानों पर आरोपित लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ मामले दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
फिलहाल किसी भी मामले में आरोपित लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पहले मामले में थाना तलवंडी साबो पुलिस के जांच अधिकारी एएसआइ गुरजंट ने बताया कि गांव राइया निवासी आरोपित खुशदीप सिंह ने बीती 26 जून को गली में डीजे लगाकर रखा था। डीजे की आवाज काफी ऊंची होने और समय काफी होने पर एक पक्ष के कृपाल सिंह निवासी राइना ने आरोपित खुशदीप सिंह को डीजे बंद करने की बात कहीं थी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों ने के लोग घायल हो गए, जबकि कृपाल सिंह ने हवाई फायरिंग कर दी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस ने कृपाल सिंह की शिकायत पर आरोपित खुशदीप सिंह, संदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह निवासी गांव राइयां और दूसरे पक्ष के संदीप सिंह की शिकायत पर कृपाल सिंह, कुलदीप सिंह, मेवा सिंह निवासी राइयां यानि कुल सात लोगों पर मारपीट करने और हवाई फायरिंग करने के आरोप में क्रास मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी तरह दूसरे मामले में थाना सिटी रामपुरा पुलिस को शिकायत देकर गांव मंडी रामपुरा निवासी मोहम्मद साहिल ने बताया कि बीती 26 जून को मंडी रामपुरा के रहने वाले मान बहादर ने उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया।
पीड़ित के अनुसार कुछ दिन पहले उसका आरोपित के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसकी वह रंजिश रखे हुए थे। पुलिस ने आरोपित युवक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा थाना रामा पुलिस के पास रामा मंडी निवासी रविंदर कुमार ने शिकायत देकर बताया कि बीती 25 जून को वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर रामा मंडी जा रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोग आए और उसे बीच रास्ते में घेरकर उसके साथ बेवजह मारपीट की और उसे घायल कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।