Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी देओल, रणदीप हुड्डा सहित पांच पर जालंधर में FIR, जाट फिल्म के एक सीन को लेकर बवाल; धार्मिक भावना को पहुंची ठेस

    जालंधर में सनी देओल रणदीप हुड्डा समेत पांच लोगों पर जाट जेम्स बांड फिल्म से ईसाई समुदाय की भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज हुआ है। गांव फोलड़ीवाल के विक्की गोल्ड की शिकायत पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। पुलिस ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज की है प्रदर्शनकारियों ने फिल्म में प्रभु यीशु मसीह की बेअदबी का आरोप लगाया है।

    By Harsh Kumar Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 18 Apr 2025 09:33 PM (IST)
    Hero Image
    सनी देओल के खिलाफ एफआईआर दर्ज। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, जालंधर। बॉलीवुड अभिनेता व पूर्व सांसद सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद और प्रोड्यूसर नवीन मालिनेनी पर ईसाई समुदाय की शिकायत पर थाना सदर में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में गांव फोलड़ीवाल के रहने वाले विकल्फ गोल्डी उर्फ विक्की गोल्ड ने कहा था कि हिंदी फिल्म जाट में दिखाए गए एक सीन से ईसाई समुदाय समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीसीपी हेडक्वार्टर सुखजिंदर सिंह ने बताया कि गांव फोलड़ीवाल के रहने वाले विकल्फ गोल्डी उर्फ विक्की गोल्ड ने शिकायत दी थी कि फिल्म जाट में दिखाए गए कुछ सीन के कारण समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके बाद उनकी टीम ने जांच के बाद पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

    बता दें कि बीते दिन ईसाई भाईचारे की तरफ से जाट मूवी में प्रभु यीशु मसीह की बेअदबी को लेकर पुलिस कमिश्नरेट दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया गया था और अधिकारियों को मामला दर्ज करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया गया था।

    यह भी पढ़ें- हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी के बाद अजनाला थाने पर ग्रेनेड अटैक, आतंकी के दोस्त ने ली धमाके की जिम्मेदारी