जीटीयू ने डीसी दफ्तर के सामने फूंका राज्य सरकार का पुतला
गवर्नमेंट टीचर यूनियन की जिला इकाई ने डीसी दफ्तर के सामने राज्य सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। ...और पढ़ें

जासं, जालंधर: गवर्नमेंट टीचर यूनियन की जिला इकाई ने डीसी दफ्तर के सामने राज्य सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। यूनियन के सदस्यों ने सरकार से पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने और वेतन आयोग को लागू करने में की गई गलतियों में सुधार करने की मांग की। इसके बावजूद सरकार ने उनकी मांगों पर गौर न किया तो 11 जुलाई को बठिडा में बड़े स्तर पर रैली कर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। यूनियन के को-कनवीनर दिलबाग सिंह और महासचिव गणेश भगत ने कहा कि जब तक सरकार मुलाजिमों की मांगों पर गौर नहीं करती तक तक यह संघर्ष नहीं रुकेगा। अब तय की गई रैली में वित्त मंत्री को चुनाव के समय में किए गए वादे याद करवाए जाएंगे। इस मौके पर रगजीत सिंह, सुखविदर मक्कड़, परनाम सिंह सैनी, वैद राज, राजेश कुमार, रमन कुमार, बलवीर, बलराज सिंह, मनजीत सिंह, भारत भूषण, कृष्ण लाल, अवतार सिंह, परगट सिंह, अश्विनी कुमार और राज कुमार आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।