Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar News: होटल में गुजरात का मास्टरमाइंड कर रहा था साइबर ठगी, 3 गिरफ्तार; 23 लाख नकदी और 160 सिम कार्ड जब्त

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 11:57 PM (IST)

    जालंधर के एक होटल में गुजरात का एक साइबर ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार हुआ। पुलिस ने 23 लाख रुपये नकद 160 से ज़्यादा सिम कार्ड एटीएम कार्ड और पास ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुजरात का मास्टरमाइंड कर रहा था साइबर ठगी। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, जालंधर। पुलिस लाइन रोड पर स्थित एक होटल में कमरा लेकर रहने वाला गुजरात का एक मास्टरमाइंड अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर साइबर ठगी का धंधा चला रहा था। जब होटल मालिक को शक हुआ तो उसने तुरंत ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा को इस संबंधी सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कमरे से 23 लाख नकदी, 160 से अधिक सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और पासबुक बरामद की। आरोपितों की पहचान रिंपल दुगाडगा निवासी राजकोट, गुजरात, वरुण आंचल निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, अनिल निवासी मधुवन कालोनी, बस्ती बावा खेल के रूप में हुई है।

    होटल मालिक भूपिंदर सिंह मक्कड़ ने बताया कि एक अप्रैल को होटल में कमरा नंबर 207 गुजरात के राजकोट निवासी रिंपल नामक व्यक्ति ने बुक कराया था। वह लगातार 10 दिनों से होटल में रह रहा था। शुक्रवार को उसने कहा कि वह इस होटल में एक और महीने तक रहना चाहता है। जब उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने अपने मैनेजर सुमेश से इस बारे में जानकारी मांगी।

    बिस्तर पर बिखरी पड़ी नोट

    जिसके बाद शक होने पर उसके कमरे की तलाशी ली गई तो बिस्तर पर नकदी बिखरी पड़ी थी और सिम व कार्ड भी बिखरे पड़े थे। इसके बाद पुलिस को इस संबंधी जानकारी दी गई।

    होटल मालिक ने बताया कि दिन में कई लोग उस व्यक्ति से मिलने आते थे, जिनमें लड़कियां भी शामिल थीं, जो हर बार लिफाफे लेकर आती थीं और हर बार अलग व्यक्ति होता था। जब संदेह हुआ तो सुरक्षा गार्ड को नजर रखने को कहा। गार्ड ने मालिक को बताया कि उनके पास जो लिफाफे हैं, उनमें पैसे हैं।

    नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

    बारादरी थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि होटल के कमरा नंबर 207 में कुछ लोग फोन करके लोगों को ठग रहे हैं और उनके बैंक खाते खाली कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने मामला दर्ज कर उक्त होटल में छापेमारी की।

    इस दौरान उन्होंने होटल के कमरे से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि नोट गिनने के लिए एक मशीन मंगवाई तो 23 लाख रुपये नकदी निकली। इसके अलावा बड़ी मात्रा में अधिक सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और पासबुक भी बरामद की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को अदालत से पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- शिअद अध्यक्ष बनने पर भी कम नहीं होंगी सुखबीर बादल की मुश्किलें, इन बड़ी चुनौतियों का करना होगा सामना