मोगा में खनन माफिया बेलगाम, मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियों की पर्ची मांगने पर अधिकारियों से बदसलूकी
मोगा के डगरू स्थित रेलवे फाटक पर दो ट्रैक्टर ट्रालियों में मिट्टी भरकर लाई जा रही थी। खनन अधिकारी गुरसिमरन सिंह गिल ने पर्ची या परमिट दिखाने को कहा तो ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, मोगा। पंजाब सरकार ने अवैध खनन पर सख्ती करने का दावा किया है लेकिन अभी तक रेत और मिट्टी का अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं। वे खुलेआम अवैध खनन करते हैं और चेकिंग करने पर अधिकारियों के साथ बदसलूकी पर ऊतारू हो जाते हैं। ऐसे ही एक मामले में थाना सदर पुलिस ने माइनिंग अधिकारी की शिकायत पर मिट्टी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रालियों की पर्ची न दिखाने वाले ट्रैक्टर चालकों पर प्रकरण दर्ज किया है। उन पर खनन अधिकारी के साथ बदतमीजी करने का भी आरोप है।
सहायक थानेदार सुखमंदर सिंह ने बताया कि जिला खनन अधिकारी गुरसिमरन सिंह गिल ने बताया कि वह इंजीनियर जल निकास अधिकारी हलका फिरोजपुर से विजय कुमार गर्ग के साथ डगरू स्थित रेलवे फाटक पर मौजूद थे। इसी दौरान दो ट्रैक्टर ट्रालियों में मिट्टी भरकर आ रहे थे। उन्होंने ट्रैक्टर के चालकों से ट्रालियों में भरी हुई मिट्टी की पर्ची या परमिट आदि पेश करने की बात कही तो उक्त लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और मौके से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाग गए। सुखमंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने शिकायतकर्ता अधिकारी के बयानों के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें - नशीले पदार्थों के साथ दो लोग गिरफ्तार
संवाद सहयोगी,मोगा। जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर गश्त के दौरान नशीले पदार्थों समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना धर्मकोट में तैनात सहायक थानेदार मनजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव भिंडर कलां में गश्त के दौरान 300 प्रतिबंधित गोलियों समेत किरनजीत कौर उर्फ जश्न निवासी भिंडर कलां को गिरफ्तार किया है।
वहीं थाना बाघापुराना में तैनात हवलदार मनप्रीत ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ इलाके में गश्त पर थे, उन्होंने 24 बोतल अवैध शराब समेत जरमल सिंह निवासी मूगलू पत्ती बाघापुराना को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया है ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।