जालंधर: कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर गांव कुराला के पास एक दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान निर्मल सिंह के रूप में ...और पढ़ें
-1765216514996.webp)
कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत। सांकेतिक फोटो
संवाद सहयोगी, जालंधर। सोमवार दोपहर जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर गांव कुराला के निकट एक दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान निर्मल सिंह निवासी गांव सोहियां, थाना टांडा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निर्मल सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर नेशनल हाईवे पर रेलवे लाइन के किनारे बने गड्ढों पर चढ़ने लगे, तभी जालंधर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। यह कार संदीप कुमार, पुत्र दलवीर राम, निवासी फिल्लौर चला रहा था। हादसा इतना भयंकर था कि निर्मल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
कार चालक संदीप कुमार ने बताया कि वह फिल्लौर से दसूहा एक रिश्तेदार के भोग समारोह में शामिल होने जा रहा था, तभी अचानक मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग सड़क के किनारे बने गड्ढे में आ गए और कार से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गए। थाना टांडा की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव और कार को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।