Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेयर जगदीश राजा बोले- गुरुनानक पुरा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में पूर्ण सहयोग देगा जालंधर निगम

    By Manupal SharmaEdited By: Deepika
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 03:22 PM (IST)

    मेयर जगदीश राज राजा ने आश्वासन दिलाया है कि गुरु नानक पुरा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए जालंधर नगर निगम मदद करेगा। ओवरब्रिज निर्माण होने से आम लोगों ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुरु नानक पुरा रेलवे क्रासिंग। (जागरण फोटो)

    मनुपाल शर्मा, जालंधर। दिल्ली रेल खंड पर स्थित गुरुनानक पुरा रेलवे क्रासिंग निर्माण के लिए जालंधर नगर निगम पूर्ण सहयोग देगा। मेयर जगदीश राज राजा ने कहा कि इस रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए नगर निगम से जो भी मदद चाहिए होगी वह तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएपी और रामा मंडी में मिलता है ट्रैफिक जाम

    बता दें कि, हाईवे पर सीधा प्रवेश दिलाने वाली पीएपी सर्विस लेन को कई वर्ष पहले बंद किया जा चुका है। इस कारण महानगर से अमृतसर अथवा जम्मू की तरफ जाने वाला ट्रैफिक वाया रामा मंडी घूम कर हाईवे पर प्रवेश कर पाता है। इसके चलते पीएपी और रामा मंडी में ट्रैफिक जाम मिलता है।

    ट्रैफिक से बचने के लिए लोग लाडोवाली रोड से गुरुनानक पुरा होते हुए हाईवे पर प्रवेश करते हैं। हालांकि रेलवे क्रासिंग ट्रेनों की भारी संख्या में आवागमन के चलते दिन के अधिकांश हिस्से में बंद रहती है और यहां भी ट्रैफिक जाम होकर रह जाता है।

    जालंधर छावनी-जम्मू रेलखंड के उपर स्थित लद्देवाली रेलवे क्रासिंग के ऊपर ओवरब्रिज बनाने का काम डेढ़ वर्ष से जारी है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जब तक गुरु नानक पुरा रेलवे क्रासिंग के ऊपर ओवरब्रिज नहीं बन जाता, तब तक यहां ओवरब्रिज होने का भी पूर्ण फायदा नहीं मिल सकेगा। मेयर की तरफ से रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में पूर्ण सहयोग देने का दावा किया जा रहा है।

    ओवरब्रिज न बनने देने का बनाया जा रहा दबाव

    इससे पहले नगर निगम के ही कुछ पार्षदों पर ओवरब्रिज निर्माण नहीं होने देने का आरोप लगता रहा है। आरोप यह भी है कि गुरुनानक पुरा मार्केट के कुछ दुकानदारों की तरफ से पार्षदों पर ओवरब्रिज को न बनने देने का दबाव बनाया जा रहा है। वहीं रेलवे की तरफ से गुरुनानक पुरा क्रासिंग निर्माण को वर्ष की प्राथमिकता में शामिल किया जा चुका है। इसके संबंध में फंड देने की घोषणा भी की जा चुकी है।

    यह भी पढ़ेंः- Punjab: सीएम भगवंत मान का GNDU में एलान, पंजाब में साइन बोर्ड पर सबसे पहले लिखी जाएगी पंजाबी भाषा

    यह भी पढ़ेंः- अंग्रेजों के जमाने से विख्यात है जालंधर का कोतवाली बाजार, यहीं ठहरे थे बंटवारे के बाद पाकिस्तान से आए शरणार्थी