Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर के भार्गव कैंप में सब्जी विक्रेता की हत्या करने वाला गिरफ्तार, गली में टक्कर के बाद ले ली थी जान

    By JagranEdited By: Pankaj Dwivedi
    Updated: Mon, 26 Sep 2022 03:02 PM (IST)

    गत 17 सितंबर को वह घर वापस आ रहा था। रास्ते में गली में ही रहने वाले शंकर के साथ उसकी रेहड़ी टकरा गई। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि इसी बीच शंकर ने नाथ के सिर पर दातर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    हत्याआरोपित न्यू माडल हाउस निवासी शंकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सांकेतिक चित्र।

    संवाद सहयोगी, जालंधर। पिछले दिनों भार्गव कैंप में सब्जी विक्रेता की हत्या करने वाले के आरोपित न्यू माडल हाउस निवासी शंकर को थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एडीसीपी आदित्य और एसीपी गगनदीप सिंह ने बताया कि न्यू माडल हाउस की माला बाई ने शिकायत की थी कि उसका पति नाथ सब्जी बेचने का काम करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत 17 सितंबर को वह घर वापस आ रहा था। रास्ते में गली में ही रहने वाले शंकर के साथ उसकी रेहड़ी टकरा गई। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि इसी बीच शंकर ने नाथ के सिर पर दातर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या करने के बाद शंकर फरार हो गया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू की। एडीसीपी आदित्य ने बताया कि बीते दिन थाना भार्गव कैंप के प्रभारी रविंद्र कुमार ने सूचना के आधार पर शंकर को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। साथ ही पता लगाया जाएगा कि हत्या करने में उसके साथ और कौन-कौन शामिल था।

    जालंधर में गिरफ्तार हत्यारोपित के साथ एडीसीपी आदित्य और एसीपी गगनदीप सिंह। 

    यह था मामला

    पिछले दिनों मामूली झगड़े को लेकर न्यू माडल हाउस निवासी नाथ की हत्या कर दी गई। पत्नी माला ने बताया कि उसका पति रेहड़ी पर सब्जी बेचने का कारोबार करता था। 17 सितंबर को नाथ अपना काम खत्म करके घर वापस लौट रहा था। उसी दौरान गली में रहने वाले शंकर चौहान के साथ आपसी टक्कर हो गई। बात तू तू मैं मैं से शुरू हुई हाथों पर तक पहुंच गई इसी दौरान उनकी गली के रहने वाले शंकर चौहान ने तेजधार हथियार से नाक के सिर के ऊपर कई बार कर दिए, जिससे वह जख्मी हो गया। मृतक की पत्नी माला ने बताया खून से लथपथ उसने अपने पति नाथ को नाथ सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।