Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में बच्चों से भरी स्कूल बस पर तलवारों से हमला, गाड़ी डीएसपी आफिस की ओर दौड़ा ले गया समझदार ड्राइवर

    चालक लखविंदर ने बताया कि वह रोजाना की तरह मंगलवार दोपहर ठीकरीवाला रोड पर स्थित स्कूल से बच्चों से भरी बस को संघेड़ा रोड़ से बरनाला लेकर जा रहा था। इस दौरान नकाबपोश बाइक सवारों ने मोटरसाइकिल आगे लगाकर बस को रोक लिया और बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

    By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Tue, 16 Aug 2022 08:43 PM (IST)
    Hero Image
    बरनाला में नकाबपोश हमलावरों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की।

    संवाद सहयोगी, बरनाला। संघेड़ा रोड़ पर मंगलवार दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया जब रंजिश में बच्चों से भरी एक निजी स्कूल की बस पर दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उनके निशाने पर बस का चालक था। हमले से बस में सवार मासूम स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए जबकि ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। इस बीच ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और वह बस को भगाकर डीएसपी कार्यायल में ले पहुंचा। इससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस के चालक लखविंदर सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह मंगलवार दोपहर ठीकरीवाला रोड पर स्थित स्कूल से बच्चों से भरी बस को संघेड़ा रोड़ से बरनाला लेकर जा रहा था। इस दौरान नकाबपोश बाइक सवारों ने मोटरसाइकिल आगे लगाकर बस को रोक लिया व उसे नीचे उतरने को कहा। उसके नीचे उतरते ही उन्होंने तेजधार हथियारों से बस में तोड़फोड़ शुरु कर दी और उस पर भी हमला कर दिया।

    पुलिस ने बस में सवार 34 मासूम बच्चों को सही सलामत घर पहुंचाया। घटना के बाद से बच्चे लगातार रो रहे थे।

    इस भयानक मंजर को देख बस में सवार 34 बच्चे बुरी तरह डर गए व चीखने-चिल्लाने लगे। भीड़ एकत्रित होने पर बाइक सवार मौके से फरार हो गए। वह जब बस को ले जाने लगा तो हमलावरों ने फिर से उसका पीछा करना शुरु कर दिया। लखविंदर ने कहा वह खतरा भांप बस को सीधे डीएसपी कार्यायल ले गया।

    बच्चों को सही-सलामत पहुंचाया घरः डीएसपी बैंस

    डीएसपी सतवीर सिंह बैंस ने बताया कि बस में सवार बच्चों को सही-सलामत पुलिस सुरक्षा के बीच उनके घर पहुंचाया गया है। बस ड्राइवर लखविंदर सिंह के बयान पर थाना सिटी वन के एसएचओ इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। मामले में एक हमलावर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। अन्य तीन भी जल्द गिरफ्त में होंगे।