Chowkidar Recruitment 2023: पंजाब के सरकारी स्कूलों में होगी चौकीदारों की भर्ती, बजट तैयार; जानें सभी डिटेल्स
Chowkidar Recruitment 2023 शिक्षा विभाग ने राज्य के 2012 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में एक-एक चौकीदार नियुक्त करने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए बजट भी तैयार कर लिया गया है। विभाग ने प्रत्येक चौकीदार के लिए पांच हजार रुपये का बजट तय किया है। चौकीदारों का प्रबंध स्कूल मैनेजमेंट समितियों के साथ मिलकर किया जाएगा। निर्धारित उम्र 30 से 60 साल है।

जालंधर, जागरण संवाददाता। शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के 2012 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में एक-एक चौकीदार नियुक्त करने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए बजट भी तैयार कर लिया गया है।
इन स्कूलों में होगी भर्ती
अमृतसर के 117, बरनाला के 48, बठिंडा के 125, फरीदकोट के 43, फतेहगढ़ साहिब के 48, फाजिल्का के 85, फिरोजपुर के 69, गुरदासपुर के 119, होशियारपुर के 133, जालंधर के 160, कपूरथला के 66, लुधियाना के 189, मलेरकोटला 30, मानसा के 72, मोगा के 89, मुक्तसर के 92, पठानकोट के 44,, पटियाला के 114, रूपनगर के 56, एसबीएस नगर के 59, संगरूर के 103, एसएएस नगर के 62, तरनतारन के 89 स्कूलों में चौकीदार रखे जाने हैं।
प्रत्येक चौकीदार के लिए पांच हजार का बजट
विभाग ने प्रत्येक चौकीदार के लिए पांच हजार रुपये का बजट तय किया है। चौकीदारों का प्रबंध स्कूल मैनेजमेंट समितियों के साथ मिलकर किया जाएगा। चौकीदार की आयु 32 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। चौकीदार रखने के बाद किसी की व्यवहार ठीक नहीं रहता है तो उसे काम से निकाला भी जा सकता है। कुल मिलाकर जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन समिति ही देखेगी।
स्कूलों में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद उठाया कदम
स्कूलों में मिड-डे मील, राशन, सिलेंडर, एलीईडी, कंप्यूटर आदि सहित कीमती सामान रखा रहता है। चौकीदार नहीं होने के कारण चोरी की घटनाएं भी निरंतर बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में सुरक्षा प्रबंधों को सुनिश्चित करने के लिए चौकीदारों की व्यवस्था की जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।