Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar News: ऋषि राज शर्मा बने जेडीसीए के कोषाध्यक्ष, बोले-क्रिकेट की बेहतरी के लिए करेंगे काम

    Jalandhar News जालंधर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन की जनरल बाडी मीटिंग में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दााैरान ऋषि राज शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया है। ऋषि ने कहा कि कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगे।

    By Kamal KishoreEdited By: Vipin KumarUpdated: Tue, 29 Nov 2022 12:02 PM (IST)
    Hero Image
    Jalandhar News: ऋषि राज शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। (जागरण)

    कमल किशोर, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन की जनरल बाडी मीटिंग  सम्पन्न हो चुकी है। नई कार्यकारिणी भी घोषित कर दी है। कार्यकारिणी में ऋषि राज शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया है। ऋषि राज ने कहा कि क्रिकेट में नए टैलेंट को मौका दिया जाएगा। जालंधर में टैलेंट की भरमार है। क्रिकेट की बेहतरी के लिए कार्य किए जाएंगे। ऋषि राज शर्मा स्वयं फिटनेस को तरजीह अधिक देते है। उन्होंने कहा कि कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगे। समय-समय पर जरूरतमंद खिलाड़ियों की सहायता करते रहेंगे। जेडीसीए ने देश को कोई क्रिकेटर दिए है। जेडीसीए एकेडमी से कई खिलाड़ी निकले जो देश का नाम रोशन कर रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यकारिणी में शामिल सदस्य

    संजीव वासल को प्रधान, राजन चोपड़ा व जीवन लाल कपूर को वाइस प्रेसीडेंट, अरमिंदर सिंह को आनरेरी सेक्रेटरी, संजीव इंगरिश को संयुक्त सचिव जेडीसीए में 29 सदस्यों का कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। जूनियर अवतार हैनरी व अभिषेक विज को संरक्षक बनाया गया है। कार्यकारिणी में विकास महाजन, चंद्र शेखर, अंकुर सौंधी, साहिबजीत सिंह भाटिया, पुष्प कोहली, समीर मेहरा, विवेक, यिशू, अमित महाजन, डा, जेपी महाजन, अमरजीत सिंह, आशु तोश, कीमती लाल, राजीव मित्तल, करण मल्होत्रा, अजीत रहेजा, दविंदर अरोड़ा, जगवीर सिंह, विजय कुमार, मृदुल भसीन, संजीव कुमार, कपिल महाजन, दिनेश लुथरा, कुलविंदर महे, माइकल ओहरी, राकेश विरदी उर्फ नीला, सन्नी, अश्वनी कुमार शूर, हरप्रीत सिंह, मनी सचदेवा शामिल है।

    वहीं जेडीसीए की वूमेन कमेटी में बलवीर कौर, रणजीत कौर, गुरदीप कौर व राजविंदर कौर को नियुक्त किया गया है। अभिषेक विज को एसोसिएशन के संरक्षक जूनियर अवतार हैनरी रहेंगे। इस अवसर पर सुरिंदर भामरी, पंकज कपूर, अश्वनी मल्होत्रा व राजन गुप्ता ने कहा कि क्रिकेट का विकास होगा।

    यह भी पढे़ं-Punjab News: लुधियाना और जालंधर में NIA की रेड, मूसेवाला हत्याकांड में आराेपित रवि राजगढ़ का घर खंगाला

    यह भी पढ़ें-Jalandhar: पड़ोसी से विवाद पर शराब के नशे में टैक्सी यूनियन के प्रधान ने चला दी गोलियां, बाउंसर की मौत