जालंधर में ट्रैफिक पुलिस पर लगा डंडा मारने का आरोप, युवकों ने सड़क पर जमकर किया हंगामा
जालंधर के वर्कशाप चौक पर बाइक सवार युवकों ने ट्रैफिक पुलिस पर डंडा मारने का आरोप लगाकर हंगामा किया। शुभम अरोड़ा नामक युवक ने तेज गति से बाइक चलाने के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा डंडा मारने की बात कही जबकि पुलिस ने इसे झूठा आरोप बताया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

संवाद सहयोगी, जालंधर। वर्कशाप चौक के पास रविवार दोपहर नाके से भागे बाइक सवार युवकों ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी पर डंडा मारने का आरोप लगाकर हंगामा किया। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने माहौल को शांत करवाया।
गुरु नानकपुरा बेस्ट के रहने वाले शुभम अरोड़ा ने बताया कि मंडी से सामान लेने जा रहा था। उसके बाइक की स्पीड ज्यादा थी। अचानक पुलिस कर्मी आगे आ गया। वह बाइक को रोक नहीं सके और इसी दौरान पुलिसकर्मी ने रोकने के लिए डंडा मार दिया।
वह कुछ दूरी पर पहुंचा तो उसके मुंह से खून निकल रहा था। इसके बाद दोबारा पुलिसकर्मी के पास आया तो लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।
वहीं, ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआई तजिंदर पाल सिंह ने बताया कि बाइक सवार युवकों को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन भाग गए। वह आगे कही गिरकर वापस आए और जानबूझ कर डंडा मारने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।