जालंधर-पठानकोट हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी; ड्राइवर की मौत
जालंधर-पठानकोट हाईवे पर रायपुर पुली के पास तेज रफ्तार कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान पठानकोट निवासी हरमनदीप सिंह सैनी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार हरमनदीप पठानकोट से चंडीगढ़ जा रहा था तभी गति अधिक होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, जालंधर। जालंधर से पठानकोट हाईवे रायपुर पुली के पास वीरवार सुबह तेज रफ्तार वर्ना कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा के दौरान कार क्षतिग्रस्त हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान पठानकोट के रहने वाले 33 वर्षीय हरमनदीप सिंह सैनी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना मकसूदां की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई रजिंदर सिंह ने बताया कि कार चालक पठानकोट से चंडीगढ़ की ओर जा रहा था तभी रायपुर पुली के पास गति ज्यादा होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई और हादसे के दौरान युवक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।