जिले में 2500 से अधिक खिलाड़ियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
पंजाब सरकार की तरफ से हर जिले में करवाई जा रहे मुकाबले के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कपूरथला : पंजाब सरकार की तरफ से हर जिले में करवाई जा रही खेले वतन पंजाब को लेकर भारी उत्साह पाया जा रहा है। 30 अगस्त से आरंभ होने वाली ब्लाक स्तरीय खेलों के लिए अभी तक जिले के 2500 से अधिक युवा व उभरते हुए खिलाड़ियों की तरफ से रजिस्ट्रेन करवाया जा चुका है। खिलाड़ियों के इस रुझान को देखते हुए खेल विभाग ने अब रजिस्ट्रेशन के लिए पांच दिन का समय और बढ़ाते हुए 30 अगस्त तक कर दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी इन खेलों में भाग ले सकें।
डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा कि राज्य में पहला ऐसा खेल मेला लगने जा रहा है, जिसे लेकर छात्र वर्ग काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि खेल मेला के अधीन प्रत्येक जिले में अलग-अलग प्रतियोगिताओं के लिए खेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त की शाम तक जिले के 2500 से अधिक विद्यार्थियों एवं उभरते हुए खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। डिप्टी कमिशनर ने जिले के 14 से 50 वर्ष आयु वर्ग के निवासियों से ब्लाक स्तरीय खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की है।
कपूरथला ब्लाक में खेल 30 अगस्त को गुरु नानक स्टेडियम कपूरथला से शुरू होंगे। इसके लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन विशेष पोर्टल www.श्चह्वठ्ठद्भड्डढ्डद्मद्धद्गस्त्रद्वद्गद्यड्डwww.द्बठ्ठ पर उपलब्ध है और अलग-अलग खेलों के लिए आनलाइन और 1द्मफलाइन रजिस्ट्रेशन 30 अगस्त तक जारी रहेगा। गुरु नानक स्टेडियम में आफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है, जिसके अधीन 90410-84683 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार द्वारा स्पोर्ट्स का लोगो जारी किया गया है, जिसे लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट और डीपी (डिस्पले पिक्चर ) पर इस्तेमाल कर सकते है ताकि खेलों के प्रति अधिक उत्साह पैदा किया जा सके। इन मुकाबलों दौरान जिले में एथलेटिक्स, कबड्डी नेशनल स्टाइल, वालीबाल, खो-खो, रस्साकशी, फुटबाल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है, जिनमें विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबले होगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।