Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Punjab News: कपूरथला में पुलिस की गैंगस्टर के साथ मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली; कई संगीन अपराधों में था वांछित

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 11:23 AM (IST)

    कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें गैंगस्टर बलविंदर सिंह बिल्ला पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि बिल्ला हत्या और पुलिस पर फायरिंग जैसे कई गंभीर मामलों में वांछित था। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई।

    Hero Image
    कपूरथला में पुलिस की गैंगस्टर के साथ मुठभेड़। फोटो जागरण

    सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला)। मंगलवार की सुबह सुल्तानपुर लोधी एरिया में पुलिस व गैंगस्टर के बीच फायरिंग हुई। इस फायरिंग में गैंगस्टर पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। गैंगस्टर की पहचान बलविंदर सिंह बिल्ला निवासी गांव जब्बोवाल के तौर पर हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी पुष्टि करते हुए एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने बताया कि आरोपी हत्या, पुलिस पार्टी पर फायरिंग के अलावा कई संगीन मामलों में वांछित था। जिसकी धरपकड़ के लिए कपूरथला पुलिस लगातार लगी हुई थी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी पर पहले से पांच-छह केस दर्ज हैं। इसने फरवरी माह में एक युवक का कत्ल करने के अलावा मई माह में करतारपुर पुलिस पर फायरिंग की थी।

    मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बिल्ला सुल्तानपुर लोधी एरिया में हैं। इस पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी करके उसे रुकने का इशारा किया तो उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पार्टी पर अवैध पिस्टल से फायर शुरू कर दिए।

    इस फायरिंग में पुलिस का बचाव रहा। इस पर पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में फायरिंग की तो एक गोली बिल्ला के पैर में लगी। जिससे वह जख्मी हो गया। उसे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

    आरोपी से एक अवैध पिस्टल बरामद हुआ है। इसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी तेज कर दी गई है। इस मौके पर एसपी-डी प्रभजोत सिंह विर्क, डीएसपी-डी परमिंदर सिंह, थाना सुल्तानपुर लोधी एसएचओ इंसपेक्टर सोनमदीप कौर व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।