Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेलों से बढ़ता है प्रेम व भाईचारा : खोजेवाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2022 06:41 PM (IST)

    मेले में आपसी भाईचारा प्रेम सौहार्द को बढ़ाते हुए हमारी परंपरा को कायम बनाए हुए है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मेलों से बढ़ता है प्रेम व भाईचारा : खोजेवाल

    संवाद सहयोगी, कपूरथला : मेले में आपसी भाईचारा प्रेम सौहार्द को बढ़ाते हुए हमारी पारम्परिक संस्कृति को कायम रखते हैं। यह बात पूर्व चेयरमैन व भाजपा के हलका इंचार्ज रणजीत सिंह खोजेवाल ने कस्बे के बाबा जाऊलदीन साहिब पीर चौधरी मेले में माथा टेकते हुए कही। गुरुवार को बाबा जाऊलदीन साहिब पीर चौधरी का वार्षिक मेला समूह संगतों श्रद्धालुओं के सहयोग से बड़ी धूमधाम श्रद्धा के साथ करवाया गया।मेले में श्रद्धालुओं ने बाबा जी की मजार पर माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान रणजीत सिंह खोजेवाल ने दरबार में हाजरी लगवाई और माथा टेका। खोजेवाल ने कहा कि मेले हमारी परंपरागत संस्कृति की पहचान है। ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। आस्था एवं श्रद्धा बढ़ती है। प्रेम से सामूहिक रूप से काम करने की प्रेरणा मिलती है। ये सभी हमारी ताकत हैं। इसलिए हमें शहर में इस तरह के होने वाले कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले सामाजिक सौहार्द को अक्षुण्ण रखने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को एक दूसरे का सम्मान सभी समुदाय धर्म के प्रति आदर का भाव रखना चाहिए। उन्होंने कहा की सरकार पीर चौधरी मेला आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। खोजेवाल ने बताया कि बाबा जी के दरबार जो श्रद्धालु सच्चे मन से मन्नत मांग कर जाता है बाबा जी उसकी मनोकामना पूरी करते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर सतीश कुमार नाहर धर्मपाल मुछ, वरिदर सिंह, सुखदेव सिंह, बाबा राज सिंह, गुरप्रीत सिंह, संतोख सिंह के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु आदि उपस्थित थे।