शिव मंदिर में मनाया मूर्ति स्थापना दिवस
फगवाड़ा के सराय रोड पर स्थित शिव मंदिर में बीते दिनों मूर्ति स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फगवाड़ा के सराय रोड पर स्थित शिव मंदिर में बीते दिनों मूर्ति स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्य यजमान सुबोध जलोटा, शिवानी जलोटा, नायरा जलोटा व परमोद जलोटा ने भाग लेते हुए पूर्ण आहुति डाली।
इसके उपरांत महिला संकीर्तन मंडली की ओर से प्रभु की महिमा का गुणगान किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारा भी लगाया गया। इस मौके पर अश्वनी सुधीर, इंदरजीत कालड़ा, राजेश शर्मा, रमन छाबड़ा, हरमोहन जुनेजा, अनुज मदान, मानव कौड़ा, सक्षम जोशी, शिव अरोड़ा, संजीव गाबा, शमा कालड़ा, रीना मुटरेजा, प्रभा मल्होत्रा, सीमा बजाज, रिया कुमरा, सोनिया ढींगरा, ममता सुधीर, अनु अरोड़ा, तमन्ना पाठक, वंदना जोशी, रीना ढींगरा, ज्योति भल्ला भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।