कपूरथला के सिविल अस्पताल में हथियारों से लैस होकर घुसे बदमाश, इलाज के लिए आए युवक पर हमला
Punjab News कपूरथला के सिविल अस्पताल में हथियारबंद बदमाशों ने घुसकर एक युवक पर हमला किया और तोड़फोड़ की। घायल युवक इंटरनेट मीडिया इंफ्लुएंसर का सहयोगी ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, कपूरथला। सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार को हथियारों से लैस बदमाशों ने इंटरनेट मीडिया इंफ्लुएंसर के सहयोगी को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
मारपीट में दूसरे पक्ष का एक युवक भी अस्पताल में भर्ती है। बदमाश तेजधार हथियार लेकर सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गए और जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की। अस्पताल के डाक्टरों और स्टाफ सदस्यों ने कमरा बंद कर अपनी जान बचाई।
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन घायल हनी ने बताया कि वह माल रोड स्थित इंटरनेट मीडिया इंफ्लुएंसर आकाश कपूर के कार्यालय एडीटिंग व ग्राफिक्स का काम करता है। वह कार्यालय में मौजूद था। सड़क पर उनके साथ लगते कार्यालय के व्यक्ति का बाइक खड़ा था।
इतने में कोई बाइक सवार आया और सीधा खड़े बाइक से टकराकर गिर गया। वह और आफिस मालिक ने बाइक सवार को उठाया। घटनास्थल पर साथ लगते कार्यालय का व्यक्ति आ गया और दोनों में गाली-गलौज शुरू हो गया। वह दोनों साइड हो गए। उन लोगों ने फोन करके कुछ लोगों को बुला लिया, जिसे बाद विवाद बढ़ गया। दोनो उनके कार्यालय में आ गए और उसे बिना वजह मारपीट कर जख्मी कर दिया।
वहीं, दूसरे पक्ष का भी एक जख्मी सिविल अस्पताल इलाज के लिए पहुंच गया। सिविल अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डाक्टर सिद्धार्थ बिंद्रा ने बताया कि माल रोड पर दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। दोनों पक्ष के जख्मी इलाज के लिए इमरजेंसी पहुंचे।
इतने में तेजधार हथियार से लैस होकर लोग इमरजेंसी में पहुंच गए और तोड़फोड़ करते हुए लड़ाई-झगड़ा किया। उन्होंने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद थाना सिटी के पुलिस कर्मी और पीसीआर इंचार्ज चरणजीत सिंह खेड़ा की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के घायलों को साथ ले गई।
घटना से संबंधित दो युवक गिरफ्तार: एसएसपी
एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि घटना से संबंधित दो युवकों को राउंडअप किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि देर रात भी सिविल के इमरजेंसी वार्ड में इसी तरह दो पक्षों में झड़प बाद मारपीट हुई थी। उस समय भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों और डाक्टरों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।