Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपूरथला: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए संगरूर MLA, 5 ट्रक भरकर भेजी राहत सामग्री

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 08:01 PM (IST)

    संगरूर की विधायिका बीबी नरिंदर कौर भराज ने बाढ़ पीड़ितों के लिए पांच ट्रक राहत सामग्री सुल्तानपुर लोधी भेजी। राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल को यह सामग्री सौंपी गई जिसमें पशुओं का चारा और दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल थीं। संत सीचेवाल ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद कपूरथला में लंबे समय तक जारी रहेगी।

    Hero Image
    विधायक ने बाढ़ पीडितों के लिए भेजी राहत सामग्री (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी। बाढ़ पीडितों के लिए राहत सामग्री के पांच ट्रक सुल्तानपुर लोधी पहुंच गए हैं। संगरूर विधानसभा क्षेत्र की विधायिका बीबी नरिंदर कौर भराज ने मंगलवार की शाम बाऊपुर जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।

    उन्होंने बाढ़ पीडितों के दुख-दर्द को समझा। पिछले 23 दिनों से बाढ़ पीडितों की मदद कर रहे राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल के हवाले की गई इन पांच ट्रक राहत सामग्री में चार ट्रक पशुओं के लिए चारा और एक ट्रक में दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत बलवीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान की असल तस्वीर तब सामने आएगी, जब पानी का स्तर नीचे आएगा।

    बाढ़ पीडितों की मदद लंबे समय तक जारी रहेगी। आप की विधायिका नरिंदर कौर भराज ने निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी में राहत सामग्री संत सीचेवाल को सौंपते हुए संत सीचेवाल की ओर से पीड़ितों की मदद में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

    संत सीचेवाल ने विधायिका नरिंदर कौर भराज और राहत सामग्री लाने वाली संगठनों और संस्थाओं का धन्यवाद किया।