Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएचओ अमनदीप नाहर ने किया सर्व नौजवान सभा के वोकेशनल सेंटर का दौरा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 May 2022 09:35 PM (IST)

    थाना सिटी एसएचओ अमनदीप नाहर तथा अशोक कुमार ईटीओ कर एवं आबकारी विभाग फगवाड़ा ने स्थानीय नगर सुधार ट्रस्ट गुरू हरगोबिन्द नगर फगवाड़ा की इमारत में चलाए जा रहे महिलाओं के वोकेशनल सेंटर का दौरा किया।

    Hero Image
    एसएचओ अमनदीप नाहर ने किया सर्व नौजवान सभा के वोकेशनल सेंटर का दौरा

    संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : थाना सिटी एसएचओ अमनदीप नाहर तथा अशोक कुमार ईटीओ कर एवं आबकारी विभाग फगवाड़ा ने शुक्रवार को सर्व नौजवान सभा फगवाड़ा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह के नेतृत्व में सोसवा पंजाब के सहयोग से स्थानीय नगर सुधार ट्रस्ट गुरू हरगोबिन्द नगर फगवाड़ा की इमारत में चलाए जा रहे महिलाओं के वोकेशनल सेंटर का दौरा किया। इस दौरान एसएचओ नाहर ने महिलाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति हमेशा सतर्क रहने व किसी भी असुखद स्थिति में हौसले से मुसीबत का सामना करने की प्रेरणा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि महिलाओं को हमेशा पुलिस हैल्पलाइन नंबर अपने मोबाइल फोन में सेव करके रखना चाहिए तथा आवश्यक हो तो तुरंत फोन करें ताकि समय रहते पुलिस सहायता मुहैया करवाई जा सके। फगवाड़ा पुलिस हमेशा मुसीबत के समय महिलाओं के साथ खड़ी नजर आएगी। ईटीओ कर एवं आबकारी विभाग फगवाड़ा अशोक कुमार ने सभा के कार्यो की सराहना करते हुए सेंटर में सिखलाई ले रही महिलाओं को आत्म निर्भर बनने के लिए मन लगाकर कोर्स पूरा करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बारहवीं की एक जरूरतमंद परिवार से संबंधित छात्रा को पुस्तकें भी भेंट की गई। सभा की ओर से एसएचओ अमनदीप नाहर और ईटीओ अशोक कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अरुण जैन इंस्पेक्टर कर एवं आबकारी विभाग फगवाड़ा, नछत्तर सिंह एएसआइ के अलावा सभा के सीनियर उप प्रधान राजकुमार कनौजिया, उपप्रधान रविन्द्र सिंह राय, ओंकार जगदेव, गुरदीप सिंह तुली, नरिन्द्र सैनी, जगजीत सेठ, गुरप्रीत कौर, सुखजीत कौर, टीशा, अशोक शर्मा, दविंदर कौर, जसप्रीत कौर, सोनिया, शिवानी, कुलदीप कौर, भवनजीत, नेहा कुमारी, रजनी, हरकोमल, सीमा, पूजा, मीना कुमारी, सुमन भृगु, अनुराधा, राज कुमारी, आशा, नवजोत, तराना, ताहिरा, गगन, अमनदीप कौर, सुखविन्द्र कौर, अंजलि, तनु, सरबजीत कौर, शालू, नेहा आदि उपस्थित थे।