Ludhiana News: चार मंजिला कॉम्पलेक्स 20 सेकेंड में धराशायी, पुलिस ने सूझबूझ से बचा ली लोगों की जान
लुधियाना के मिल्लरगंज इलाके में एक चार मंजिला इमारत रविवार को धराशायी हो गई। इमारत का एक पिलर टेढ़ा होने के कारण पहले से ही खतरे की आशंका थी। पुलिस ने लोगों को इमारत से दूर रहने की चेतावनी दी थी। इमारत लगभग 12 साल पहले बनी थी और इसमें 21 दुकानें थीं। स्थानीय निवासियों ने निगम से इमारत की शिकायत की थी जिसे अनदेखा किया गया।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। मिल्लरगंज क्षेत्र में ओल्ड ओसवाल गली में रविवार बाद दोपहर 3:30 बजे एक चार मंजिला इमारत 20 सेकेंड में धराशायी हो गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। इमारत के ध्वस्त होने का खतरा पहले ही था क्योंकि इसका एक पिलर टेढ़ा हो गया था। डिवीजन नंबर छह प्रभारी बलवंत सिंह ने सुबह ही पीसीआर को तैनात कर लोगों को बिल्डिंग से दूर रहने तथा वाहनों को हटाने के लिए सचेत कर दिया था।
आधी इमारत धराशायी हो चुकी है, जबकि आधा हिस्सा है। इमारत के पीछे की तरफ रिहायशी एरिया होने के चलते लोगों को खतरा बना हुआ है। यह इमारत लगभग 12 साल पहले एक कांप्लेक्स के रूप में बनी थी, जिसे बिल्डिंग बायलाज नियमों का उल्लंघन करते हुए चार मंजिलों में तैयार किया गया था। कांप्लेक्स में 21 दुकानें थीं, जो लंबे समय से खाली पड़ी थीं।
स्थानीय निवासियों ने निगम को इस इमारत की अनसेफ स्थिति की शिकायत की थी। एक स्थानीय व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि इमारत की जीएनई कालेज से जांच भी करवाई गई थी, लेकिन निगम ने इसे अनदेखा किया। एटीपी जगदीप सिंह ने बताया कि इमारत की अनसेफ स्थिति के बारे में दस्तावेजों की जांच के बाद ही जानकारी दी जा सकेगी। इमारत मालिक के खिलाफ पुलिस को शिकायत भेज एफआइआर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।