Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर परिवार से 10 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया केस

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 02:13 PM (IST)

    लुधियाना में, एक व्यक्ति ने हरियाणा के एक परिवार को ऑस्ट्रेलिया भेजने का वादा करके 10 लाख रुपये ठग लिए। थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने आरोपी चिराग कपूर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जतिंदर सिंह नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी ने वीजा का झांसा देकर उनसे पैसे लिए और बाद में मुकर गया। पुलिस ने धोखाधड़ी की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image

    परिवार को आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर 10 लाख ठगे।

    संवाद सूत्र, लुधियाना। हरियाणा के एक परिवार को आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने दस लाख ठग लिए। थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने आरोपित चिराग कपूर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    मोहल्ला गुरु नानकपुरा जिला फतेहाबाद हरियाणा निवासी जतिंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार को आस्ट्रेलिया जाना था, जिसके लिए वे आरोपित के संपर्क में आए। आरोपित ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह जल्द ही उनका फैमिली वीजा लगवा देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उसने उनसे 10 लाख रुपए ले लिए। पैसे लेने के बाद न तो वीजा जारी किया गया और न ही पैसे वापस किए गए। जब जतिंदर ने ट्रैवल एजेंट से पैसे की मांग की तो वह टालमटोल करने लगा। धोखाधड़ी का एहसास होने पर जतिंदर ने पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की गई।