Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में पर्स चोरी कर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ा, फिर जमकर कुटाई करने के बाद किया पुलिस के हवाले

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 11:49 AM (IST)

    लुधियाना में गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के पास यात्रियों ने एक पर्स चोर को पकड़ा और पुलिस को सौंपा। दैनिक जागरण ने पहले भी यह मुद्दा उठाया था। पीड़ित नदीम खान ने बताया कि चोरों ने उनकी भाभी का पर्स छीना। गिरोह दिव्यांगों और महिलाओं को निशाना बनाता है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है शिकायत दर्ज होने पर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    लुधियाना गुरुद्वारा के पास पर्स चोर पकड़ा गया, लोगों ने की धुनाई।

    विनोद पुरोहित, लुधियाना। रविवार तड़के कुछ यात्रियों ने गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के नजदीक सवारियों के पर्स चोरी करने वाले एक चोर को लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा और फिर उसे थाना जीआरपी की पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, पुलिस को पकड़वाने के बाद किसी ने भी इसकी शिकायत पुलिस को नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौर हो कि दैनिक जागरण ने कुछ दिन पहले इस मुद्दे को उठाते हुए प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मगर, उसके बाद भी पुलिस हरकत में नहीं आई और अब भी लोगों ने चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा। अब देखना होगा कि पुलिस की क्या कार्रवाई होगी? जानकारी देते नदीम खान ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रुड़की स्थित धार्मिक स्थान से वापस लौट रहा था।

    जब ट्रेन गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के पास धीमी हुई तो उनके डिब्बे में कुछ बदमाश चढ़ गए। रेलवे स्टेशन नजदीक होने के चलते उसकी भाभी ट्रेन के गेट पर खड़ी थी। इसी दौरान एक बदमाश ने उसकी भाभी का पर्स छीना और ट्रेन से उतरकर भागने लगा। उन्हें भागता देख वो भी ट्रेन से उतरकर उक्त बदमाशों के पीछे दौड़े। करीब चार बदमाश तो रेलवे लाइन पार करके फरार हो गए। लेकिन उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया।

    नादीम खान ने बताया कि पहले तो वह शिकायत लेकर रविवार सुबह थाना जीआरपी पहुंचे, लेकिन फिर उन्हें दोपहर बुलाया गया। फिर उन्हें यह कहा गया कि शाम को कार्रवाई की जाएगी। लेकिन शाम जब वह थाने पहुंचे तो उन्हें कहा गया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पकड़ा गया बदमाश फिट नहीं है। उसके ठीक होने के बाद ही पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    दिव्यांग लोगों के डिब्बो को करते हैं ज्यादा टारगेट

    यह गिरोह ट्रेन के पीछे लगे दिव्यांग डिब्बे और महिलाओं को ज्यादा टारगेट करते हैं। यह रात के अंधेरे में दिव्यांग लोगों के डिब्बे में चढ़कर उनका कीमती सामान चुराकर ले जाते हैं। इन्हें पता होता है कि दिव्यांग लोग इनका पीछा नहीं कर सकते। इसी के साथ यह गेट के साथ में बनी सीटों पर बैठी महिलाओं भी निशाना बनाते हैं। क्योंकि वहां से भागने में आसानी रहती है।

    पहले भी हो चुकी हैं यह वारदातें

    जालंधर की रहने वाली एयर फोर्स की मुलाजिम नमिता चौहान भी इसी ट्रेन से वापस जालंधर लौट रही थी। वह गेट के बगल वाली सीट पर पर्स सिर के नीचे दबकर सोई हुई थी। इसी दौरान एक बदमाश उसका पर्स चोरी कर फरार हो गया।

    कुछ दिन पहले दोमोरिया पुल के नजदीक ट्रेन के गेट पर खड़े बीएसएफ के जवान अमन कुमार से भी बदमाश ने मोबाइल छीन लिया। इसी खींचातानी में जवान ट्रेन से नीचे गिर गया। इस हादसे में उसके दोनों पैर कट गए थे। हमने एक युवक को हिरासत में लिया हुआ है। जिसे पब्लिक ने पीटा भी था। अभी हमारे पास लिखित में कोई शिकायत नहीं आई है। सुबह शिकायतकर्ता को बुलाया गया है। बयान लेने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। - पलविंदर सिंह, एसएचओ, थाना, जीआरपी

    comedy show banner
    comedy show banner