लुधियाना में आतंकियों का एनकाउंटर, ISI आतंकी मॉड्यूल ध्वस्त; लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लिंक का खुलासा
लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा के पास पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकियों को गोली लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस हथियारों की बरामदगी के लिए निकली थी, तभी आरोरपितों ने हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

पुलिस और आतंकियों की मुठभेड़ के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, लुधियाना। वीरवार रात जालंधर-पानीपत नेशनल हाईवे पर लाडोवाल टोल प्लाजा के निकट गांव बौंकड़ डोगरा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आइएसआइ आतंकी माड्यूल के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर ग्रेनेड लेने आए आतंकियों ने पुलिस से घिरने के बाद डीसीपी की गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। गाड़ी पर चार गोलियां लगी हैं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को तीन और दूसरे को एक गोली लगी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक की हालत गंभीर है। मौके से 2 चाइना मेड ग्रेनेड, 5 चाइनीज़ पिस्टल और 50 से अधिक कारतूस बरामद हुए हैं। सूत्रों के अनुसार इन आतंकियों ने पाकिस्तान से मिले निर्देश के तहत लुधियाना में सरकारी इमारत और जगराओं में एनआरआइ के घर पर ग्रेनेड फेंकना था। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नही की है। इनका कनेक्शन लारेंस बिश्नोई गैंग के गैंग्स्टर हैरी से है, जिसने मुंबई में अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग की थी।

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले बस्ती जोधेवाल इलाके से आइएसआइ आतंकी माड्यूल से जुड़े पंजाब के आतंकी शमशेर को गिरफ्तार किया गया था। पाक से मिले निर्देश के तहत शमशेर अमृतसर से दो ग्रेनेड लेकर आया था। इसके बदले उसे चिट्टा (नशा) मिला था। यह ग्रेनेड उसने हरियाणा के अजय और बिहार के अर्श को देने थे लेकिन पुलिस ने इन दोनों को भी काबू कर लिया। वीरवार गिरफ्तार दोनों आतंकी अजय व अर्श से ही ग्रेनेड लेने पहुंचे थे लेकिन इ्न्हें यह नहीं पता था कि ये पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
आइएसआइ से जुड़ा पाकिस्तान में बैठा हैंडलर जस्सा इन्हें वर्चुअल नंबर के जरिये निर्देश दे रहा था। हर व्यक्ति को अलग-अलग टास्क दिया गया था और इसी चेन के जरिये ग्रेनेड अटैक की साजिश रची जा रही थी। मुठेभड़ में घायल आतंकियों को ही आगे ग्रेनेड हमले का टारगेट मिला था। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पकड़े गए माड्यूल को एक तय स्थान पर फेंककर हमला कर बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने का निर्देश था ताकि प्रदेश में दहशत फैलाई जा सके।

शमशेर तीन बार अमृतसर लेने गया था हैंड ग्रेनेड, चौथी बार में मिला
सूत्र बताते हैं कि आतंकी शमशेर पिछले छह महीने से अपनी बहन के घर लुधियाना में रह रहा था। उसका संपर्क पाकिस्तान में बैठे आइएसआइ हैंडलर से हुआ था। उसने उसे कहा था कि वह अमृतसर से ग्रेनेड उठाकर लेकर आए और फिर उसकी बताई हुई लोकेशन पर लाकर रख दे। इसके बदले में उसे नशा और पैसे मिलेंगे।
शमशेर खुद नशा करता है, इसलिए वह ग्रेनेड लेने के तीन बार अमृतसर गया था, लेकिन उसे ग्रेनेड नहीं मिले। करीब एक हफ्ता पहले उसे अमृतसर में बार्डर एरिया के नजदीक से आइएसआइ की तरफ से भेजे गए ग्रेनेड मिल गए। इसे लेकर वह लुधियाना आ गया था। यहां आने के बाद उसे कहा गया था कि दो युवक उससे ग्रेनेड लेकर जाएंगे।
इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने सारे राज उगल दिए। फिर पुलिस ने अजय और अर्श को भी गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों ने आगे मुठभेड़ में घायल आतंकियों को ग्रेनेड देने थे। इस मामले में पुलिस को आतंकी शमशेर से दो ग्रेनेड, अजय और अर्श से तीन पिस्टल, कारतूस व मुठभेड़ में जख्मी दोनों आरोपितों से दो पिस्टल और कारतूसर बरामद किए हैं, लेकिन अभी सारी बरामदगी एक साथ दिखाई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।