Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद, अधिक सामान ले जाने पर भी रोक; क्यों लिया गया ये फैसला?

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 09:20 AM (IST)

    लुधियाना रेलवे स्टेशन (Ludhiana Railway Station) पर होली और महाकुंभ के चलते बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री 16 मार्च तक बंद रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपने संबंधियों को स्टेशन के बाहर ही छोड़ें। दिल्ली में हुए हादसे के बाद रेलवे सुरक्षा को लेकर सतर्क है। ट्रेन में अधिक वजन वाले सामान ले जाने पर भी प्रतिबंध है।

    Hero Image
    लुधियाना रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर लगी रोक (File Photo)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। फिरोजपुर रेल मंडल ने होली पर्व के मद्देनजर लुधियाना और ढंढारी कलां रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ के होने की संभावना को देखते हुए तत्काल प्रभाव से प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद कर दी है। प्लेटफार्म टिकट की बिक्री 16 मार्च तक बंद रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि अपने संगे संबंधियों को स्टेशन छोड़ने आते समय उन्हें स्टेशन के बाहर तक ही छोड़ें, जिससे स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ की स्थिति ना उत्पन्न हो।

    दिल्ली में हादसे के बाद बरती जा रही एहतियात 

    गौरतलब है कि महाकुंभ को देखते हुए ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है। बड़ी संख्या में यात्रियों के ट्रेन व प्लेटफार्म पर आने से दिल्ली में भगदड़ मचने से कई यात्रियों की मौत हो गई थी।

    इसी से सबक लेते हुए फिरोजपुर रेल मंडल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एहतियात बरत रहा है। इसके अलावा ट्रेन में सफर के दौरान अधिक वजन वाले लगेज अथवा सामान लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

    यह भी पढ़ें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत, 12 घायल; सरकार ने दिए जांच के आदेश

    यात्री कितने किलो ले जा सकते हैं वजन?

    फिरोजपुर मंडल ने नियमों के मुताबिक कोई यात्री फर्स्ट एसी के कोच में सफर कर रहा है तो वह 70 किलोग्राम वजन तक ले जा सकता है। इसी तरह अगर कोई सेकंड एसी के कोच में सफर कर रहा है तो 50 किलो तक साथ ले जा सकता है।

    अगर कोई थर्ड एसी कोच में सफर कर रहा है तो वह 40 किलो तक सामान साथ ले जा सकता है, स्लीपर में भी 40 किलो तथा सेकंड क्लास में 35 किलो वजन साथ ले सकते हैं।

    अगर कोई यात्री अपने साथ ज्यादा सामान ले जा रहा है तो वह उसे ट्रेन के लगेज वैन में बुक करवा कर ले जाए। रेलवे के मुताबिक यात्रियों की सुरक्षा जरूरी है। इस लिए खुद की तथा दूसरे यात्रियों की सुरक्षा के लिए ध्यान दें।

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई थी भगदड़

    बीते दिन, महाकुंभ (Mahakumbh) में संगम स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक घायल हुए थे।

    स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन की पुख्ता व्यवस्था नहीं थी और अत्यधिक भीड़ होने के बावजूद प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए जनरल के टिकट भी रात तक काटे जा रहे थे।

    बताया जा रहा है कि हर घंटे 1500 जनरल टिकट काटे जा रहे थे। रात करीब 10 बजे प्लेटफार्म नंबर 16 से प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन भी थी। इसके अलावा, कई अन्य ट्रेनें थीं, जो प्रयागराज से होकर गुजरती हैं।

    यह भी पढ़ें- लुधियाना की शादी में वेटर की ड्रेस में घुसा शख्स, फिर कर दिया ऐसा कांड; CCTV फुटेज देख हर कोई रह गया दंग