Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बठिंडा में थाना प्रभारी व पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष निन्नी बांसल भिड़े, जानिए क्या है पूरा मामला

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2022 11:10 AM (IST)

    बठिंडा में नगर कौंसिल रामपुरा फूल के पूर्व अध्यक्ष व थाना प्रभारी आपस में भिड़ गए। थाना प्रभारी ने वर्दी फाड़ने व निन्नी ने पीटने के आरोप लगाए हैं। एसपी फूल सतनाम सिंह ने बताया कि मामला उनके ध्यान में है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    बठिंडा में थाना प्रभारी व पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष आपस में भिड़ गए।

    संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल: नगर कौंसिल रामपुरा फूल के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार उर्फ निन्नी बांसल तथा थाना फूल के थाना प्रभारी मनप्रीत सिंह शुक्रवार दोपहर थाने में ही भिड़ गए। जहां थाना प्रभारी ने निन्नी बांसल पर उनके साथ मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ने के आरोप लगाए, वहीं निन्नी बांसल ने थाना प्रभारी पर थाने के स्टाफ के साथ मिलकर उन्हें पीटने के आरोप लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना फूल के प्रभारी मनप्रीत सिंह ने बताया पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष निन्नी बांसल के शैलर के चौकीदार तथा मुंशी द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ थाने में दर्ज शिकायत के मामले में शुक्रवार दोपहर बारह बजे के करीब दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया था। जांच के दौरान दोनों पक्षों पर लड़ाई-झगड़े के मामले में क्रास केस दर्ज करने के लिए कहा गया। इस पर निन्नी बांसल खुद को नगर कौंसिल का पूर्व अध्यक्ष तथा बड़े अधिकारियों के साथ अपने संबंधों की बात कहते हुए उनपर धौंस जमाने लगा। इस दौरान बांसल उनके साथ मारपीट पर उतर आया तथा उनके मुंह पर नाखून मारने के अलावा उनकी वर्दी फाड़ दी।

    उधर, निन्नी बांसल ने बताया कि वीरवार देर रात उनके शैलर के चौकीदार ने शराब के नशे में उनके शैलर के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज किया। इस मामले में थाना फूल में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इसके संबंध में शुक्रवार दोपहर उन्हें थाना फूल में बुलाया गया था। थाने में पहुंचने पर थाना प्रभारी ने उन पर चौकीदार की पिटाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने खुद को एक जिम्मेदार शहरी बताया और वीरवार को चंडीगढ़ गए होने के कारण घटना के समय वहां न होने की बात कहने के बावजूद थाना प्रभारी ने एक नहीं सुनी और उनपर मामला दर्ज करने की धमकी दी। जब उन्होंने एतराज जताया तो थाना प्रभारी तथा थाने में मौजूद कर्मचारियों ने उनकी बुरी तरह से पिटाई की। निन्नी बांसल ने मामले की जांच कर आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग की। उधर, डीएसपी फूल सतनाम सिंह ने बताया कि मामला उनके ध्यान में है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।