Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    करोड़पति बन मालामाल हुए शिमला के अभिनव, पहली बार में लगी 2.50 करोड़ रुपये की लॉटरी; पढ़ें पूरी खबर

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 12:45 PM (IST)

    शिमला के अभिनव वर्मा ने पंजाब सरकार के डियर होली बंपर प्रथम पुरस्कार में 2.50 करोड़ रुपये जीते हैं। पहली बार में उनकी किस्मत चमक गई। उन्होंने बताया कि वह व्यापार के सिलसिले में लुधियाना आए थे और पहली बार अपना भाग्य आजमाने के लिए उन्होंने लुधियाना के घंटाघर स्थित संजय एजेंसीज से यह टिकट खरीदा था। लॉटरी से मिले रुपयों को संजय समाज की भलाई के कार्यों में लगाएंगे।

    Hero Image
    संजय की 2.5 करोड़ की लॉटरी लगी है (फाइल फोटो)

     जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब सरकार डियर होली बंपर प्रथम पुरस्कार संजय एजेंसी लुधियाना की ओर से बेची गई टिकट पर निकला है। इसके विजेता शिमला निवासी अभिनव वर्मा बने हैं। इसमें पुरस्कार राशि 2.50 करोड़ रुपये है। इस संबंध में आयोजित एक समारोह में विशेष डिस्ट्रीब्यूटर्ज के अधिकारियों की ओर से स्टाकिस्ट और विजेता को सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापार के संबंध में आए थे लुधियाना

    विजेता अभिनव वर्मा ने बताया कि व्यापार के सिलसिले में वह लुधियाना आए थे और पहली बार अपना भाग्य आजमाने के लिए उन्होंने लुधियाना के घंटाघर स्थित संजय एजेंसीज से यह टिकट खरीदा था और पहली ही बार में वह करोड़पति बन गए।

    समाज की भलाई के लिए करेंगे खर्च

    विजेता ने बताया कि जीती हुई लाटरी की रकम में से कुछ हिस्सा वह समाज भलाई के कार्यों में खर्च करेंगे। सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आगामी डियर बैसाखी बंपर की टिकटें भी पंजाब के सभी विक्रेताओं के पास उपलब्ध हैं। इसके प्रथम पुरस्कार की राशि छह करोड़ रुपये है। इसका ड्रॉ 19 अप्रैल को निकाला जाएगा।