रिसेप्शन पार्टी में कोट-पैंट में आया चोर, 19 सेकेंड में उड़ाए महिलाओं के तीन पर्स
लुधियाना के एक होटल में रिसेप्शन पार्टी के दौरान एक चोर महिलाओं के तीन पर्स चुरा ले गया। कोट-पैंट पहने चोर सीसीटीवी में कैद हुआ जो पार्टी में घूम रहा था और मौका पाकर पर्स लेकर फरार हो गया। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पर्स में सोने-चांदी के जेवरात कैश और शगुन के लिफाफे थे जिनकी कीमत लगभग सात लाख रुपये बताई जा रही है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। फिरोजपुर रोड स्थित होटल ली-बैरन में रिसेप्शन पार्टी में कोट-पैंट पहनकर आया चोर मैरिज हाल में एक जगह रखे महिलाओं के तीन पर्स कोट में छिपाकर उड़ा ले गया। मामला 29 अगस्त का है और घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। परिवार ने थाना डिवीजन 5 की पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक की जिससे पता चला कि कोट-पैंट पहने चोर पार्टी में ऐसे घूम रहा था जैसे वह परिवार का जानकार हो। फिर वह अपना कोट उतारकर हाथ में पकड़ लेता है और जाकर उस सोफे पर बैठ जाता है जहां पर्स पड़े थे।
जैसे ही सबकी नजर उससे हटती है तो वह तीनों पर्स उठाता है और उन्हें कोट में छिपाकर होटल के गेट से बाहर निकल जाता है। मात्र 19 सेकेंड में चोर हाथ सफाई दिखाकर गायब हो गया।
बीआरएस नगर के रहने वाले नरिंदर कुमार ने बताया कि वह अकाउंटेंट हैं। उनकी बेटी वंदना बादल की शादी एक महीना पहले साईप्रस में रहने कुलविंदर सिंह से हुई है। बेटी की शादी की रिसेप्शन पार्टी उन्होंने होटल में रखी थी। पार्टी में उनकी पत्नी, उनकी भाभी चंचल व संबंधी नेहा के पर्स अचानक गायब हो गए।
जब होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो उसमें एक व्यक्ति तीनों पर्स चोरी करके ले जाता दिखा। नरिंदर ने बताया कि एक पर्स में सोने व चांदी के जेवरात थे, दूसरे में कैश व तीसरे में शगुन के लिफाफे थे। लगभग सात लाख की चोरी हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।