Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्मला सीतारमण के पास पहुंचे ट्रंप के टैरिफ वार से परेशान भारतीय निर्यातक, जानें वित्त मंत्री ने क्या कहा

    वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय निर्यातकों को यूएसए टैरिफ की चुनौतियों के बावजूद समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने उद्योग से कर्मचारियों को नौकरी से न निकालने का आग्रह किया सरकार साथ देगी। फियो के प्रतिनिधिमंडल ने टैरिफ वृद्धि से होने वाली समस्याओं पर बात की। सीतारमण ने निर्यातकों की चिंताओं को दूर करने और उनके हितों की रक्षा का वादा किया।

    By Jagran News Edited By: Anku Chahar Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:40 PM (IST)
    Hero Image
    वित्तमंत्री ने भारतीय निर्यातकों को टैरिफ की चुनौतियों के बावजूद समर्थन का आश्वासन दिया (फाइल फोटो)

    मुनीश शर्मा, लुधियाना। भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष एससी रल्हन की अध्यक्षता में वीरवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।

    उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा हाल ही में लगाए गए टैरिफ में वृद्धि के कारण भारतीय निर्यातकों के सामने आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया।

    सीतारमण ने श्रमिकों की आजीविका की सुरक्षा के महत्व पर भी जोर दिया और उद्योग जगत के नेताओं से वैश्विक चुनौतियों के बावजूद कर्मचारियों को नौकरी की निरंतरता का आश्वासन देने का आह्वान किया।

    उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार विकास की गति को बनाए रखने और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में भारत के लचीलेपन को बनाए रखने के लिए निर्यातकों को व्यापक समर्थन प्रदान करेगी।

    बातचीत के दौरान रल्हन ने निर्यातक समुदाय की तात्कालिक चिंताओं, विशेष रूप से बाजार पहुँच, प्रतिस्पर्धात्मकता और रोजगार सृजन पर उच्च टैरिफ के प्रतिकूल प्रभाव पर प्रकाश डाला।

    उन्होंने भारत के निर्यातकों, जो विकास और रोजगार सृजन के प्रमुख चालक रहे हैं, पर दबाव कम करने के लिए त्वरित और सुनियोजित नीतिगत उपायों की आवश्यकता पर बल दिया।

    वित्त मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकार इस समय भारतीय निर्यातकों के साथ मजबूती से खड़ी है।

    उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार निर्यातक समुदाय की सभी चिंताओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

    एससी रल्हन ने कहा कि वित्त मंत्री का आश्वासन निर्यातक समुदाय के लिए आत्मविश्वास का एक बड़ा स्रोत है। उनकी यह प्रतिबद्धता कि सरकार निर्यातकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी, भारत के व्यापारिक हितों और रोजगार की सुरक्षा को दी जा रही प्राथमिकता को दर्शाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फियो ने वर्तमान चुनौतियों से पार पाने, निर्यात बाजारों में विविधता लाने और वैश्विक व्यापार में भारत की स्थिति को और मजबूत करने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने के अपने संकल्प की पुष्टि की।

    रविकांत कपूर उपाध्यक्ष, डॉ. अजय सहाय महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी फियो, इसरार अहमद निदेशक फरीदा समूह और पंकज चड्ढा अध्यक्ष ईईपीसी शामिल थे।