Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mansa News: फर्जी IPS महिला अधिकारी के नाम पर आढ़ती के साथ धोखाधड़ी, बाप-बेटे ने की 6 करोड़ रुपये की ठगी

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 06:56 PM (IST)

    मानसा में एक चौंकाने वाली घटना में रिश्तेदारों ने एक आढ़ती को आईपीएस अधिकारी से जान-पहचान करवाने का दावा करके 6 करोड़ रुपये ठग लिए। धोखेबाजों ने महिला आईपीएस अधिकारी का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाया और आढ़ती को फंसाया। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। ठगी के शिकार आढ़ती भयभीत हैं और ठग रिश्तेदार फरार हैं।

    Hero Image
    फर्जी IPS महिला अधिकारी के नाम पर आढ़ती के साथ धोखाधड़ी। सांकेतिक फोटो

    संवाद सहयोगी, मानसा। एक आढ़ती के साथ रिश्तेदारों ने किसी आईपीएस अधिकारी की जान पहचान करवाकर उससे 6 करोड़ रुपये ठग लिए हैं। यह ठग आढ़ती से विभिन्न व्यक्तियों के बैंक खातों में लाखों रुपये की ऑनलाइन एंट्री और नकदी लेकर की गई है। महिला आईपीएस अधिकारी का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर आढ़ती को शिकार बनाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना सदर की पुलिस ने शिकायत के आधार पर सात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस ठगगी को लेकर आढ़ती भी भयभीत है। ठग व्यक्ति उसके ही रिश्तेदार बताए जा रहे हैं जो अभी फरार हैं।

    जानकारी के अनुसार सिरसा वासी आढ़ती राय सिंह की रिश्तेदारी सोनू व महीपाल बाप बेटे के साथ पड़ती है, किसी झगड़े को लेकर सोनू व महीपाल के खिलाफ मामला दर्ज हो गया। सोनू व महीपाल ने आढ़ती राय सिंह को बातों में उलझाते बताया कि उनकी सिरसा की एक आईपीएस अधिकारी के साथ जान पहचान है और आपकी जान पहचान करवा देते हैं।

    सोनू व महीपाल सिंह ने आढ़ती राय सिंह को एक मोबाइल नंबर देकर उक्त अधिकारी के साथ कोई भी बातचीत बिना झिझक कर लेने के लिए कहा। फर्जी आईपीएस महिला अधिकारी ने राय सिंह के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप संदेश भेजने शुरू कर दिए और आने बहाने कभी बीमार होने व रिश्तेदारों का कर्ज देने तथा कभी झगड़े को लेकर आढ़ती राय सिंह से पैसों की मांग की।

    फर्जी महिला आईपीएस अधिकारी ने राय सिंह को अपने भरोसे ले लिया और सोनू को पैसे लेन-देन में शामिल करते राय सिंह से विभिन्न व्यक्तियों के बैंक व मोबाइल खातों व नगदी के रूप में करोड़ों रूपये ले लिए।

    फर्जी महिला अधिकारी ने राय सिंह को कहा कि उसके साथ बात करने का ससुराल परिवार ने एतराज किया, जिससे गुस्से में आकर उसने अपने ससुर को गोली मार दी और ब्यान में कहा कि उसने अपने ससुर को राय सिंह के कहने पर गोली मार दी और वह गंभीर हालत में है तथा समझौता करने के लिए वह करोड़ों रूपये मांग रहे हैं।

    राय सिंह इसको लेकर डर गया और उसने जिले के गांव कोट धरमू वासी एक व्यक्ति से भी अपने व्यवहार व लेन-देन के चलते लाखों रुपये लेकर सोनू व अन्य व्यक्तियों को कोट धरमू बुलाकर उसका भुगतान किया।

    बाद में फर्जी महिला आईपीएस अधिकारी उससे और पैसे की मांग करते कहा कि अपनी जायदाद बेचकर पैसे का भुगतान कर दे, लेकिन जब वह अपना पैसा लेने के लिए महिला अधिकारी के पास गया तो वह उसको नहीं मिली।

    पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनू व महीपाल बाप-बेटे ने ही महिला अधिकारी का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर आढ़ती राय सिंह से विभिन्न व्यक्तियों के बैंक खातों व नगदी रूप में पैसे लिए हैं जिसकी रक्म 6 करोड़ बनती है।

    थाना सदर पुलिस ने राय सिंह के ब्यान पर सोनू व उसके पिता महीपाल, शिमला, सुमन, राजपाल,भूप सिंह, माया देवी, श्रवन कुमार के खिलाफ धारा 318 (2), 336 (2), 338, 336 (3), 340(2), 316, 319, 61 (2) बीएनएस 66 (सी), 66 (डी) आईटी एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया है।