Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश भेजने का सपना दिखाकर युवक से ठगे 9 लाख रुपये, मोगा में दंपति पर केस दर्ज

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 02:52 PM (IST)

    मोगा में एक दंपति पर विदेश भेजने का झांसा देकर एक युवक से 8,98,650 रुपये ठगने का आरोप लगा है। गगनदीप सिंह नामक युवक ने शिकायत दर्ज कराई कि शिफू गोयल और रीना गोयल ने उससे विदेश भेजने के नाम पर पैसे लिए, लेकिन न तो उसे विदेश भेजा और न ही पैसे वापस किए। पुलिस ने दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image

    मोगा में एक दंपति पर विदेश भेजने का झांसा देकर एक युवक से 9 लाख रुपये ठगने का आरोप लगा है (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, मोगा। जिले के गांव खुखराना निवासी एक युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर 8,98,650 रुपये की ठगी करने के मामले में थाना सिटी वन पुलिस की ओर से फ्रैंड्स कालोनी निवासी एक दंपत्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना सिटी वन के सहायक थानेदार सुखविंदर सिंह ने कहा कि गगनदीप सिंह निवासी गांव खुखराना 06-10-2025 को एसएसपी को दर्ज करवाई शिकायत में कहा कि उसने विदेश जाना था।

    उसकी बातचीत शिफू गोयल , उसकी पत्नी रीना गोयल निवासी फ्रैंड्स कालोनी मोगा के साथ हुई। जिन्होंने साजबाज होकर उसको विदेश भेजने का झांसा देकर 70 हजार रुपये नकदी ले लिए तथा उसके खाते में चैकों द्वारा पैसे निकलवाकर कुल 8,97,60 रुपये की ठगी 2024 में मारी गई।

    जब वह दंपत्ति से बातचीत करता है तो वह उससे टालमटोल करते रहते हैं तथा न ही उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे लौटाए गए। जिस पर उसने अपने साथ ठगी होते देख इस मामले की शिकायत जिला पुलिस प्रमुख मोगा को सौंपी।

    एस.एस.पी. द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच के उपरांत गगनदीप सिंह की शिकायत सही पाए जाने व तथ्यों का अवलोकन करने उपरांत अपनी रिपोर्ट जिला पुलिस प्रमुख को सौंप दी। एस.एस.पी. के आदेशों पर थाना सिटी मोगा में दंपत्ति शिफू गोयल व रीना गोयल निवासी फ्रैंड्स कालोनी मोगा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।